डीएनए हिंदी: नए साल पर घरेलू और कॉमर्शिलय एलपीजी सिलेंडर की दरें अपडेट हुई हैं. दिल्ली समेत कई महानगों में गैस महंगा हो गया है. घरेलू सिलेंडर के दाम अभी स्थिर हैं लेकिन कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के रेट में 25 रुपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में LPG सिलेंडर 1,769 रुपये हो गया है, वहीं कोलकाता में 1870 रुपये प्राइस पहुंच गई है.
मुंबई में सिलेंडर के दाम 1721 और चेन्नई में 1917 तक पहुंच गए हैं. पिछली बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव 6 जुलाई को हुआ था. गैस 50 रुपये महंगा हो गया था. बीते एक साल में घरेलू एलपीजी के दाम में 153 रुपये का इजाफा हुआ है.
कहां कितने में मिल रहा है LPG सिलेंडर?
लेह में 1249 रुपये, आइजोल में 1210 रुपये, श्रीनगर में 1169, पटना 1151, कन्या कुमारी 113, कोलकाता 1079, देहरादून 1072, आगरा 1065, चंडीगढ़ 1062.5, अहमदाबाद 1060, विशाखापत्तनम 1061, दिल्ली 1053 रुपये और मुंबई 1052.5 में एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नए साल के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए किस शहर में क्या है रेट