नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की सत्ता की कमान संभालने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 4 जून को घोषित नतीजों में भाजपा को 240 सीटें मिलीं. वहीं, सहयोगी दलों के साथ एनडीए गठबंधन 293 सीटें जीतने में सफल रहा.
तीसरी बार लेंगे शपथ
नरेन्द्र मोदी की तीसरी पारी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. लगातार तीसरी बार शपथ लेते ही नरेन्द्र मोदी जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे. ये श्रेणी है देश में सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री पद को संभालने की. अब देखना ये है कि सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वालों की सूची में शामिल हो चुके नरेन्द्र मोदी क्या कार्यकाल पूरा करते ही इंदिरा का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?
जवाहर लाल नेहरू
आजादी के बाद जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने. जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने. पंडित नेहरू 1947 से 1964 तक करीब 17 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने 16 वर्ष, 9 महीने, 13 दिनों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली. प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 27 मई, 1964 को नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
इंदिरा गांधी
इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. चार बार देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा ने 1966 से 1977 तक लगातार तीन कार्यकालों तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. 1966 में लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद इंदिरा गांधी पहली बार देश की प्रधानमंत्री बनीं. 1967 में हुए चुनाव में जीतने के बाद उन्होंने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद 1971 में जीतकर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इंदिरा ने 1975 में आपातकाल लगाया, इसके चलते जो कार्यकाल 1976 में खत्म हो सकता था वह 1977 में आपातकाल खत्म होने तक चलता रहा. उनका चौथा और अंतिम कार्यकाल 1980 से 1984 तक रहा. इसका बाद 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की उनके घर के बाहर उनके दो अंगरक्षकों ने हत्या कर दी. इस तरह से इंदिरा गांधी 15 वर्ष, 11 महीने और 22 दिनों तक देश की प्रधानमंत्री रहीं.
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. नरेन्द्र मोदी 2014 में सत्ता संभालने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में मोदी ने भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलाई और दोनों बार पूर्ण बहुमत हासिल किया. 9 जून से प्रधानमंत्री के रूप में उनका तीसरा कार्यकाल शुरू होने जा रहा है. उन्होंने पहली बार 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद संभाला था. इस कार्यकाल को पूरा करते ही वह तीसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हो जाएंगे. हालांकि, तीसरे कार्यकाल में भी वह इंदिरा के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वालों की रेस में नरेन्द्र मोदी भी, क्या तोड़ पाएंगे इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड?