बीते कुछ दिनों से देशभर के लोगों को Whatsapp पर एक मैसेज भेजा जा रहा था. 'विकसित भारत संपर्क' नाम से भेजा जा रहा यह मैसेज नरेंद्र मोदी सरकार का प्रचार कर रहा था. अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) को कहा है कि वह तुरंत प्रभाव से इन संदेशों को भेजना बंद करे.
चुनाव आयोग ने कहा है कि उसे पता चला है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद ऐसे मैसेज देश के नागरिकों के मोबाइल पर भेजे जा रहे हैं. आयोग के निर्देश पर MeitY ने जवाब दिया है कि यह मैसेज पहले ही भेजा गया था, हो सकता है कि कुछ लोगों को यह मैसेज अब मिल रहा हो.
यह भी पढ़ें- 'ED के एक्शन पर रोक लगाएं', केजरीवाल ने लगाई HC में नई अर्जी
Election Commission has directed the Ministry of Electronics and Information Technology to immediately halt delivery of Viksit Bharat messaging over WhatsApp. Compliance report on the matter has been demanded immediately from MeitY: EC
The Commission had received several… pic.twitter.com/3ziyxdrF70
— ANI (@ANI) March 21, 2024
MeitY ने दिया जवाब
चुनाव आयोग ने कहा है, "हमें शिकायत मिली है कि 2024 के आम चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद भी ऐसे मैसेज लोगों के फोन पर भेजे जा रहे हैं." इस पर MeitY ने आयोग को सूचित किया है कि यह पत्र आचार संहिता लागू होने से पहले ही भेजा गया था, हो सकता है कि नेटवर्क या सिस्टम संबंधी समस्याओं की वजह से कुछ लोगों को यह मैसेज अब मिल रहा हो.
यह भी पढ़ें- पार्टी की अहम बैठकों से दूर क्यों हैं राहुल गांधी? क्या है कांग्रेस का प्लान
इस मैसेज में लिखा था, "यह पत्र पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारत सरकार द्वारा भेजा गया है. पिछले 1 वर्षों में सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों से सभी 140 करोड़ लोगों को लाभ मिला है और भविष्य में भी मिलता रहेगा. इसमें आपकी भीगादारी अहम है क्योंकि हम एक परिवार के रूप में एक साथ मिलकर विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं. कृपया विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव अवश्य साझा करें."
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
आपको भी Whatsapp पर आया था विकसित भारत वाला मैसेज? अब चुनाव आयोग ने लगा दी रोक