लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पहले फेज (First Phase) में होने वाले चुनाव को लेकर सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है. इसी बीच दो दिन पहले जमुई में तेजस्वी यादव की एक जनसभा हुई थी. इस सभा के दौरान वहां आए कुछ लोगों की ओर से चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मां को लेकर गंदी-गंदी गालियां दी गई थी. बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. गालियों से भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो अब LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की नजर में भी आ चुका है. इस संदर्भ में उन्होंने मीडिया से बात भी की है. उन्होंने इन अपशब्दों के लिए तेजस्वी यादव की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
इसको लेकर तेजस्वी ने क्या कहा?
वहीं, इसको लेकर तेजस्वी यादव की ओर से सफाई आई है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि 'मुझे इसकी कोई सूचना नहीं है. एक वीडियो डाला गया है. जो जनता के बीच का है. हम अपना भाषण दे रहे थे. जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता है.' जमुई लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर चिराग पासवान की पार्टी से LJPR के प्रत्याशी अरुण भारती मैदान में हैं. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन से राजद की अर्चना रविदास प्रत्याशी हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
RJD की सभा में चिराग की मां को दी गई गाली, इस मामले पर तेजस्वी ने दी सफाई