लोकसभा चुनाव 2024 के आए एग्जिट पोलों ने लगभग ये घोषणा कर दी है कि 4 जून को मोदी 3.0 यानी मोदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. अगर भाजपा 4 जून की मतगणना में बहुमत हासिल करती है तो यकीनन मोदी इतिहास रचेंगे और नेहरू के बाद सबसे ज्यादा शपथ लेने वाले पीएम तो बनेंगे ही. वहीं वो कई रिकार्ड्स भी अपने नाम करेंगे.
ऐसा होगा या फिर पब्लिक के मन में कुछ और है? इन तमाम सवालों के जवाब हमें 4 जून को मतगणना के बाद पता चल जाएंगे. लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े यदि सही हुए तो तमाम रिकार्ड्स हैं जिन्हें प्रधानमंत्री इस तीसरे कार्यकाल में अपने नाम करते हुए नजर आ रहे हैं.
जैसा कि हमें एग्जिट पोल्स में दिखा है एनडीए 400 पार के आंकड़े को छू गई है. इसलिए बताना जरूरी हो जाता है कि, भारत की पॉलिटिकल हिस्ट्री में किसी पार्टी ने केवल एक बार इस आंकड़े को पार किया, जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा 414 सीटों पर कब्जा जमाया गया था.
तब उस समय 514 पर वोटिंग हुई थी जिसमें कांग्रेस ने 414 सीटें अपने नाम की थीं और राजीव गांधी ने पीएम पद की शपथ ली थी. माना जाता है कि इंदिरा की मौत का फायदा कांग्रेस पार्टी को हुआ और तब उसे जो भी वोट मिले सहानुभूति के नाते मिले.
बताते चलें कि उस चुनाव में सिर्फ कांग्रेस ने सीटों की एक बड़ी संख्या ही नहीं जीती बल्कि तब उसका वोट शेयर भी किसी भी अन्य पार्टी के मुकाबले बहुत ज्यादा था. जो कि 48. 12 % था.
जिक्र पीएम मोदी और रिकार्ड्स का हुआ है. तो बता दें कि पीएम मोदी एक ही संसदीय सीट को तीसरी बार जीतने का और पीएम बनने का भी रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. साथ ही वो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार सत्ता में बने रहने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भी होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तीसरी बार PM बन कई रिकार्ड्स तोड़ेंगे Modi, कई करेंगे अपने नाम...