डीएनए हिंदी: लोकसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्ष के बीच सहमति बनने के बाद सोमवार को कांग्रेस के चार सदस्यों का निलंबन वापस ले लिया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि संसद के मानसून सत्र में सदन के भीतर पिछले कई दिनों से चल रहा गतिरोध अब खत्म हो जाएगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास का निलंबन वापस लेने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी. लोकसभा में हंगामे के दौरान तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में 25 जुलाई को कांग्रेस के इन चार सदस्यों को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था.
कांग्रेस के इन सदस्यों का निलंबन वापस लिए जाने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन की सहमति से वह यह व्यवस्था दे रहे हैं कि अब कोई भी सदस्य आसन के निकट और आसन के सामने तख्तियां लेकर नहीं आएगा. इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष को यह भरोसा दिलाना चाहिए कि उसके सदस्य सदन में तख्तियां लेकर नहीं आएंगे और आसन के सामने तख्तियां नहीं लहराएंगे.
यह भी पढ़ें- संजय राउत के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, आदित्य ने एकनाथ शिंदे पर लगाया 'गंदी राजनीति' का आरोप
'सदन में न लाएं तख्तियां और प्लेकार्ड'
स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 'इस सदन की मर्यादा की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. चर्चा से ही समसयाओं का समाधान निकलेगा. आजादी के बाद संसद से बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान निकला. आजादी का अमृतकाल चल रहा है. आपसे आग्रह है कि आप सदन की मर्यादा बनाए रखें. सभी दलों के नेता बात करें और स्वयं सदस्य भी नियम और प्रक्रिया को बनाए रखें. इस सदन में तख्ती लेकर नहीं आना चाहिए. हमें न चाहते हुए कार्रवाई करनी पड़ती है. प्ले कार्ड लेकर आएंगे तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी.'
यह भी पढ़ें- Parliament: लोकसभा में सभी सांसदों का निलंबन हुआ वापस, महंगाई पर चर्चा शुरू
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'हम सब लोग यहां देश के आम लोगों की चर्चा के लिए आते हैं. हम जनता के मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान का आकर्षित करने के लिए यहां हैं. आम लोगों की तकलीफों का निवारण करने के लिए जिस हद तक प्रयास होना चाहिए, वह हम कर रहे हैं. सदन में किसी तरफ से ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए कि जिससे आपके पद या किसी भी संवैधानिक की गरिमा को ठेस पहुंचे. आपको दुख देने के लिए नहीं आते.'
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, 'सरकार के रवैये के कारण कभी कभी हमें विरोध करना पड़ता है. आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम सदन को चलाने में पूरा सहयोग करेंगे. हमारे सदस्यों का निलंबन वापस लिया जाना चाहिए.' संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने कहा, 'हम सदन का कामकाज बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. हमने सत्र के शुरू में ही बोला था कि हम महंगाई पर चर्चा लिए तैयार हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि वित्त मंत्री को कोविड हो गया. फिर हमने कहा कि जैसे ही स्वस्थ होंगी हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Loksabha: खत्म हुआ कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों का सस्पेंशन, अब सही से चल पाएगा सदन?