डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए साल 2024 में होने वाला विधानसभा चुनावों की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है. कांग्रेस (Congress) बीजेपी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. साल 2014 के बाद से ही कांग्रेस की सीटें भले ही कुछ राज्यों में कम हुई हों लेकिन कई जगहों पर यूपीए को बढ़त मिली है. अब एक हालिया सर्वे में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन की 62 से ज्यादा सीटें बढ़ सकती हैं.
सी-वोटर के एक सर्वे में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, वे बता रहे हैं कि कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली है. यूपीए के वोट शेयर और सीटें 2024 के लोकसभा चुनावों में बढ़ सकती हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस को दोबारा जिंदा किया है. कांग्रेस के कई लोग व्यापक स्तर पर जुड़े हैं. अब उन्हें कांग्रेस में आशा की किरण नजर आ रही है.
Turkey earthquake: ‘चीख-पुकार और तबाही, लगा कि सब खत्म हो गया’, सुनें कहानी जिंदा बचने वालों की जुबानी
क्या कह रहा है सी वोटर का सर्वे?
सी वोटर और इंडिया के सर्वे के मुताबिक जनवरी महीने में सामने आए सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव होते हैं, तो NDA को 43 फीसदी वोट शेयर मिलेगा. वहीं, यूपीए को 30 फीसदी और अन्य को 27 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है. ये आंकड़े सच साबित होते हैं तो बीजेपी की मुश्किलें सच में बढ़ सकती हैं.
कितनी बढ़ रही हैं कांग्रेस की सीटें?
अगर आज चुनाव हों तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 153 सीटें मिल सकती हैं. ये आंकड़े जाहिर तौर पर बीजेपी को पसंद नहीं आने वाले हैं. इस सर्वे से सीख लेते हुए बीजेपी नए तरीके से अपनी रणनीति तैयार कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो- Twitter/Congress)
BJP के लिए बहुत आसान नहीं है 2024 की राह, कांग्रेस से मिलेगी कड़ी टक्कर, नए सर्वे ने कैसे बढ़ाई भगवा पार्टी की टेंशन? समझिए