लोकसभा चुनाव नतीजे (Lok Sabha Elections Result) आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए (NDA) की सरकार बन रही है. पीएम नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि, नतीजों से पहले कई राजनीतिक विश्लेषकों और एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गय था. बीजेपी को इस बार 240 सीटें ही मिली हैं, जो कि 2019 में मिली 303 सीटों के मुकाबले 63 सीटें कम हैं. प्रशांत किशोर ने भी बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही थी. अब अपने गलत अनुमान पर उन्होंने सफाई दी है. 

गलत अनुमान पर प्रशांत किशोर ने दी सफाई 
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सातवें चरण की वोटिंग से पहले दावा किया था कि बीजेपी को 303 से कम सीटें नहीं मिलेंगी. दक्षिण और पूर्व के राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन में सुधार होने वाला है. अब उन्होंने कहा कि मेरे अनुमान में गलती हुई थी. उन्होंने कहा, 'विपक्षी एकता ने अपना काम कर दिखाया और कई राज्यों में उन्हें सफलता मिली है. बीजेपी को किसी तरह से रोकना है, यह सोच कई जगहों पर थी और विपक्ष ने इसका अच्छा फायदा उठाया है.'


यह भी पढ़ें: सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बोले PM, 'हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'  


आकलन में कमी की बात भी स्वीकार की 
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरे आकलन में कुछ कमी रही होगी. मैं इसे स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे आकलन का आधार दक्षिण और पूर्व के राज्यों में बढ़त को लेकर था. वोट शेयर में बढ़ोतरी का असर सीटों पर नजर नहीं आया, जैसा कि अनुमान था.बीजेपी के 2019 के वोट शेयर में 0.7 प्रतिशत की कमी आई है. इसकी वजह से पार्टी 63 सीटें हार गई. उन्होंने वाराणसी की सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी पीएम मोदी के वोट शेयर में 3-4 फीसदी की गिरावट आई है. वाराणसी सीट पर इस बार अजय राय को 41 फीसदी वोट मिले हैं.


यह भी पढ़ें: नई सरकार बनाने से पहले PM Modi का विपक्ष पर तंज, नए सांसदों को दी ये नसीहत 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha election result 2024 prashant kishor says on his wrong prediction on india alliance nda bjp
Short Title
लोकसभा चुनाव नतीजों पर बोले Prashant Kishor, 'मेरे आकलन में रह गई थी कमी'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prashant Kishor
Caption

प्रशांत किशोर 

Date updated
Date published
Home Title

लोकसभा चुनाव नतीजों पर बोले Prashant Kishor, 'मेरे आकलन में रह गई थी कमी'

 

Word Count
384
Author Type
Author