डीएनए हिंदी: कांग्रेस के लिए भारत जोड़ो यात्रा क्रांतिकारी साबित हुई है. 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले यह यात्रा, कांग्रेस के जनाधार को मजबूत करने में मददगार रही है. 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं. महत्वपूर्ण चुनावों से पहले एक सर्वे में कांग्रेस की स्थिति मजबूत होती नजर आई है. कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से अहम लाभ मिला है.
चुनावों पर नजर रखने वाले एक सर्वे की रिपोर्ट ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है. जनवरी में हुए इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे में कांग्रेस को बिहार में बढ़त मिल रही है. कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू गठबंधन को 5 प्रतिशत वोट का लाभ मिलता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: CBI के बुलावे पर बोले मनीष सिसोदिया, 'बजट बना रहा हूं, टाइम नहीं है'
अगर हुए लोकसभा चुनाव तो क्या होगा अंजाम?
लोकसभा चुनाव चुनाव अगर आज होते हैं कांग्रेस के नेतृत्व वाला UPA गठबंधन 29 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकता है. यूपीए कुल 153 सीटें हासिल कर सकता है. यह कांग्रेस के लिए बड़ी बढ़त है. हालांकि सर्वे में साफ कहा गया है कि सत्ता में तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार आ सकती है. कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में बीजेपी के खिलाफ माहौल तैयार हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Sanjay Raut का आरोप- 2000 करोड़ रुपये देकर छीना गया शिवसेना का नाम और निशान
महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन भले ही सत्ता में है लेकिन उसके लिए राह आसान नहीं है. कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) का मजबूत गठबंधन है. राहुल गांधी की यात्रा की वजह से भी यहां कांग्रेस मजबूत हुई है. अगर आज चुनाव होते हैं तो यूपीए गठबंधन महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को कड़ी चुनौती दे सकता है. कर्नाटक में पहले ही एंटी इनकंबेंसी फैक्टर हावी है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah की सुरक्षा में चूक, एकनाथ शिंदे का करीबी बताकर काफिले में घुसा शख्स
राहुल गांधी से है कांग्रेस को आस
सर्वे में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर लोगों ने कहा है कि कांग्रेस में परिवर्तन सिर्फ राहुल गांधी ला सकते हैं. 26 फीसदी लोगों ने कहा है कि राहुल गांधी ही कांग्रेस की दिशा बदल सकते हैं. वहीं 16 फीसदी लोगों को भरोसा है कि सचिन पायलट भी कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकते हैं. इस सर्वे में मल्लिकार्जुन खड़गे से जनता को कोई उम्मीद नहीं थी. उन्हें महज 3 फीसदी लोगों ने वोट किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जहां से गुजरी 'भारत जोड़ो यात्रा' वहां मजबूत हो रही कांग्रेस, 2024 में हार जाएगी बीजेपी? क्या कहता है सर्वे