लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sbha Election 2024) के दूसरे फेज (Second Phase) का मतदान 26 अप्रैल को होने हैं. यानी अब इसे लेकर महज कुछ ही दिन बचे हैं. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी की जोर लगाई हुई है. राजनीतिक बयानबाजियों का बाजार पूरी तरह गर्म है. एक से बढ़कर एक बयान जारी किए जा रहें हैं, जिसे लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. 2024 के चुनाव का मुद्दा संपत्ति सर्वे, मुसलमान, नक्सली सोच और मंगलसूत्र तक आ गया है. हाल ही में पीएम मोदी ने बयान दिया कि 'कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति मुसलमानों में बांट देगी'. वहीं, प्रियंका ने कहा कि उनकी मां यानी सोनिया गांधी का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ है. 


ये भी पढ़ें- क्या है हनुमान चालीसा का विवाद, जिसका PM मोदी ने राजस्थान में किया जिक्र


पीएम मोदी ने क्या कहा? 
पीएम मोदी के इस बयान पर खूब विवाद गरमाया हुआ है. इस बयान की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग के खत भी लिखे जा चुके हैं. दरअसल पीएम मोदी ने 21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर धन पुनर्वितरण सर्वे को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह देश की संपत्ति 'घुसपैठियों' और 'ज्यादा बच्चे पैदा' करने वालों में बांट देगी. उन्होंने आगे कहा कि 'ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के सोने तक का हिसाब करेंगे. उसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे और फिर उसका वितरण कर देंगे. और उन्हें दे देंगे जिनको मनमोहन की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. ये अर्बन नक्सली सोच है. ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे.'

प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के 'संपत्ति बांट देने वाले' बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ‘देश के सबसे बड़े नेता ने नैतिकता छोड़ दी है, वह लोगों के सामने नाटक करते हैं और सत्य के पथ पर नहीं चलते हैं.’ उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस पर 'मंगलसूत्र' छिनने के आरोप लगा रहे हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि मेरी दादी और मां ने देश के लिए क्या किया है. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lok sabha election 2024 phase 2 muslims mangalsutra and property survey become hot topics
Short Title
दूसरे फेज से पहले गरमाया सियासी तापमान, मुसलमान, नक्सली सोच और मंगलसूत्र पर हो र
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Gandhi
Caption

Priyanka Gandhi 

Date updated
Date published
Home Title

दूसरे फेज से पहले गरमाया सियासी तापमान, मुसलमान, नक्सली सोच और मंगलसूत्र पर हो रही है चर्चा 

Word Count
401
Author Type
Author