Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की जंग में अब कुछ ही देर में फैसला हो जाएगा. 46 दिनों से चल रही इस जेग का फैसला आज हो जाएगा. आखिर किसकी बनेगी सरकार? हालांकि आज 543 सीटों पर चुनावी नताजों का ऐलान होने वाला है, लोकिन इनमें 23 हॉट सीटें ऐसी हैं जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. 

ये हैं 23 हॉट सीटें 

. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से पीएम मोदी पीएम मोदी के सामने हैं  कांग्रेस के अजय राय.

. मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह     चौहान के सामने कांग्रेस के प्रतापभानू शर्मा हैं. 

. मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से कांग्रेस से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बनाम बीजेपी से रोडमल नागर हैं. 

. गुजरात की गांधीनगर सीट से बीजेपी के गृहमंत्री अमित शाह के सामने कांग्रेस से सोनल पटेल हैं.  

.यूपी की अमेठी सीट से बीजेपी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बनाम कांग्रेस से केएल शर्मा हैं. 

. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी से एक्ट्रेस कंगना रनौत के सामने कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह हैं. 

.यूपी की मथुरा सीट बीजेपी से एक्ट्रेस हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस के मुकेश धनगर हैं. 

. केरल की वायनाड सीट से पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के सामने बीजेपी से के. सुरेंद्रन हैं. 

. यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस से राहुल गांधी बनाम बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह हैं. 

. यूपी की मेरठ सीट से बीजेपी से एक्टर अरुण गोविल बनाम सपा से सुनीता वर्मा हैं. 

. पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से TMC के एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा बनाम बीजेपी से एसएस आहलूवालिया हैं. 

. महाराष्ट्र की नागपुर सीट से बीजेपी के नितिन गडकरी बनाम कांग्रेस से विकास ठाकरे हैं. 

. छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल बनाम बीजेपी से संतोष पांडे हैं. 

. हरियाणा की करनाल सीट से बीजेपी के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा हैं. 

. पंजाब की जालंधर सीट से कांग्रेस के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बनाम बीजेपी से सुशील रिंकू हैं. 

. कर्नाटक की बेलगाम सीट से बीजेपी से पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार के सामने कांग्रेस से लक्ष्मी हेब्बालकर हैं. 

. महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से बीजेपी के पीयूष गोयल बनाम कांग्रेस से भूषण पाटिल हैं. 

. हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी के अनुराग ठाकुर बनाम कांग्रेस से सतपाल सिंह रायजादा हैं. 

. अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम सीट से बीजेपी से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बनाम कांग्रेस के नबाम टुकी हैं. 

. बिहार की बेगूसराय सीट से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बनाम बसपा से चंदन कुमार दास हैं. 

. कर्नाटक की हासन सीट से JDS+BJP से प्रज्वल रेवन्ना बनाम कांग्रेस से श्रेयस पटेल हैं. 

. यूपी की कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी से पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव बनाम बीजेपी से सुब्रत पाठक हैं.  

. महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर मध्य से बीजेपी के उज्ज्वल निगम के सामने कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ हैं. 

Url Title
lok sabha chunav result 2024 vote counting live updates pm modi amit shah Rahul Gandhi bjp cong live updates
Short Title
Lok Sabha Election Results 2024: PM Modi, Amit Shah, Rahul, Kangana Ranaut
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lok sabha elections 2024 hot seats
Caption

Lok Sabha Election live Updates 

Date updated
Date published
Home Title

Lok Sabha Election Results 2024: PM Modi, Amit Shah, Rahul, Kangana Ranaut, जानें इन 23 हॉट सीटों पर कौन करेगा राज, किसकी बनेगी सरकार?
 

Word Count
485
Author Type
Author