लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सातों फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है. मतदाताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है और 4 जून को नतीजे आएंगे. इससे पहले ज्यादातर एक्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलते दिख रहा है. कुछ राज्यों में एनडीए को नुकसान हो रहा है, तो दूसरे राज्यों में बेहतर प्रदर्शन के साथ उसकी भरपाई का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर मुकाबला है और बीजेपी के लिए यहां से अच्छी खबर आती दिख रही है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ी बढ़त
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Lok Sabha Seat) में 64 सीटें मिली थी. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और गठबंधन को 15 सीटें मिली थीं. इस बार इंडिया गठबंधन साथ है जबकि बीएसपी अकेले ही चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar Exit Poll Result 2024 : चौंकाने वाले हैं एग्जिट पोल के नतीजे, सभी सर्वे में NDA को बढ़त
रिपब्लिक के आंकड़ों में NDA को भारी बढ़त
रिपब्लिक और मैट्रिज के एग्जिट पोल में NDA को 69 सीटें मिलती दिख रही हैं. इंडिया गठबंधन के खाते में 7 से 11 सीटें आने का अनुमान जताया गया है.
इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स के पोल में भी बीजेपी आगे
- इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स ने भी उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त दिखाई है. अनुमानों में एनडीए को 69 सीटें और इंडिया अलायंस को 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ें: आ गया एक्जिट पोल का पहला आंकड़ा, जानें कहां कितनी सीटें मिलने का अनुमान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Exit Poll Result: यूपी में फिर खिलेगा कमल या इंडिया गठबंधन का दिखेगा दम?