Exit Poll: लोकतंत्र का त्योहार 1 जून को शाम 6 बजे ईवीएम में बंद होने के साथ समाप्त हो गया. 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार कई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 17, जनता दल यूनाइटेड ने 16, लोक जनशक्ति पार्टी ने 6 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी. बता दें कि यह साल  लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल के लिए खराब रही थी और इसमें  आरजेडी का खाता भी नहीं खुल सका था. 

बिहार के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था. वहीं, अंतिम चरण 1 जून को 8 सीटों पर जिसमें नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा में मतदान डाले गए.  

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में सभी सातों चरणों में वोटिंग हुई. देश की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले बिहार पर राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई हैं और आरजेडी के तेजस्वी यादव ने अकेले अपने दम पर 200 रैलियां कर इतिहास रच दिया है. राजनीतिक दृष्टिकोण से बिहार सबसे अहम राज्यों में से एक है.  


यह भी पढ़ें: DNA Exclusive:'पंजाब हमेशा हवा के उलट चलता है,' लोकसभा चुनाव पर बोले गुरप्रीत गुग्गी- जो कहीं नहीं होता वो यहां होता है


क्या कहते हैं Exit Poll

रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल में NDA को बिहार में 32 से 37 मिलती हुईं दिखाई गई हैं वहीं. INDIA गठबंधन को 02-07 सीटें मिल रही हैं. अन्य को एक सीट दी है.

India Today-Axis My India Exit Poll में भी बिहार में NDA को 23-33 सीटें मिलने की बात कही है वहीं  7-10 सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जाती दिखाई हैं.  अन्य को 02 सीटें मिलने की बात कही है.

बता दें कि आजतक के एग्जिट पोल में बीजेपी को 13-15 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं नीतीश कुमार की जदयू को 9-11 सीटें मिलने की बात कही है. हालांकि चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी को  5 की 5 सीटें जीतने की बात कही है. वहीं, आरजेडी को 6-7 सीटें मिलने की बात कही है.  सर्वे में अनुमान जताया है कि कांग्रेस को 1-2 सीटें मिल सकती हैं वहीं अन्य के खाते में 0-2 सीटें मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 Live: NDA या INDIA गठबंधन एग्जिट पोल में कौन आगे? यहां देखें सटीक अनुमान

Url Title
lok-sabha-Chunav-exit-poll-result-2024-live-updates-Bihar-nda-getting-majority - india-gathbandhan-ljp-bjp-con
Short Title
Bihar Exit Poll Result 2024: चौंकाने वाले हैं एग्जिट पोल के आंकड़े, NDA को बढ़त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Exit Poll: BIHAR
Caption

बिहार का एक्जिट पोल 

Date updated
Date published
Home Title

Bihar Exit Poll Result 2024 : चौंकाने वाले हैं एग्जिट पोल के आंकड़े, सभी सर्वे में  NDA को बढ़त  

Word Count
376
Author Type
Author