डीएनए हिंदी: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) ने एक-दूसरे से जेल में बंद अपने नागरिकों की लिस्ट साझा की है. राजनयिक प्रयासों (Diplomatic Channels) के तहत भारत और पाकिस्तान साल में 2 बार यह लिस्ट एक-दूसरे को सौंपते हैं. 

कांसुलर एक्सेस (Consular Access) पर 2008 के समझौते के प्रावधानों के तहत, हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को ऐसी सूचियों को एक्सचेंज किया जाता है.
 
भारतीय जेलों में 309 पाकिस्तानी नागरिक बंद हैं और 95 मछुआरे बंद हैं. पाकिस्तान की जेलों में 49 नागरिक और 633 मछुआरे बंद हैं. पाकिस्तान ने दावा किया है कि ये सभी भारतीय नागरिक हैं.

भारत के इस कदम से अब चीन की उड़ी नींद, मिलाने लगा पाकिस्तान के स्वर में स्वर

जल्द से जल्द नागरिकों को भारत भेजे पाकिस्तान

भारत ने अपील की है कि पाकिस्तान हिरासत में लिए गए सभी कैदियों को जल्द से जल्द भारत वापस भेजे. देश ने लापता भारतीय रक्षा कर्मियों और मछुआरों को उनकी नावों के साथ जल्द रिहाई की अपील की है.

सजा पूरी कर चुके कैदियों को किया जाए रिहा

भारत ने अपील की है कि 536 मछुआरों और 3 नागरिकों को जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाए, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है. भारत ने इन नागरिकों के नागरिकता के बारे में जानकारी दे दी है.

इमरान खान ने बतौर पीएम किया था गबन, तोहफे में मिली घड़ियां बेचकर कमाए करोड़ों

कैदियों को मिले कॉन्सुलर एक्सेस

भारत ने अपील की है कि 105 मछुआरों और 20 भारतीय कैदियों को तत्काल कांसुलर एक्सेस देने की अपील की है. ये सभी कैदी पाकिस्तान की हिरासत में हैं और यह साबित हुआ है कि वे भारतीय हैं. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि 57 कैदियों की नागरिकता स्पष्ट कर दे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
list of prisoners between India and Pakistan Exchange check list
Short Title
पाकिस्तानी जेल में बंद हैं 49 नागरिक और 633 मछुआरे, भारत को मिली लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर.
Caption

भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर.

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तानी जेल में बंद हैं 49 नागरिक और 633 मछुआरे, भारत को मिली लिस्ट