सोचिए कि आप कुछ काम कर रहे हो और काम करने में इनते व्यस्त हो कि आस-पास की चीजों पर ध्यान जाए और फिर आपके सामने अचानक से शेर आकर खड़ा हो जाए तो क्या होगा. ऐसा ही एक वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ मजदूर कहीं पर घर बनाने का काम कर रहे थे.
दबे पांव बढ़ रही थी मुसीबत
तभी बेखबर मजदूरों की ओर दबे पांव एक जानलेवा मुसीबत बढ़ रही थी. मजदूरो को इस बात भी बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि उनके साथ अगले ही झण क्या होने वाला है. इस वीडियो में एक शेर झाड़ियों में छिपते हुए मजदूरों की तरफ बढ़ रहा था तभी किसी ने जोर से काम करने मजदूरों की आवाज लगाकर सचेत किया.
यह भी पढ़ें- Viral: कीचड़ में छुपकर बैठा था पानी का दानव, पास पहुंचते ही किया हमला, डर का एहसास करा देगा ये Video
पास पहुंच चुका था शेर
वीडियो में शेर को देखकर मजदूर भागते हुए नजर आ रहे हैं. वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जब मजदूरों के वहां भागने के लिए आवाज दी गई तब शेर उनकी दूरी से महज कुछ कदम दूर था, और यदि समय पर सावधानी नहीं बरती जाती तो यह खतरनाक स्थिति बन सकती थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: आज तो बाल-बाल बच गए, जब दबे पांव मजदूरों के पास पहुंच गया शेर, देखें Video