UP News: यूपी के मेरठ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पर एक अस्पताल में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत हो गई इतना ही नहीं मौजूदा जनाकारी के अुनुसार इस हादसे में 3 बच्चे भी घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़-फोड़ हुई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
गर्दन फंसने के कराण हुई मौत
दरअसल हादसा गुरुवार को शाम 6 बजे के आसपास का है. मेरठ के शास्त्री नगर के कैपिटल हॉस्पिटल की लिफ्ट अचनाक टूट कर गई है. लिफ्ट में एक गर्भवती महिला और उसके साथ 3 लोग और थे . जैसे ही लिफ्ट टूटी महिला की गर्दन लिफ्ट में फंस गई और मौके पर ही मौत हो गई, वहीं वो तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताएं जा रहे हैं. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: असम में बीफ खाने पर रोक, होटल-रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जाएगा गोमांस, CM हिमंता बिस्वा का ऐलान
दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए गए मरीज
सिविल लाइन सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शुरुआती जांच में लिफ्ट की खराबी की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है. दूसरी तरफ इस हादस के वजह से कैपिटल हॉस्पिटल के सारे मरीज दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP News: मेरठ के अस्पताल में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट गिरने से महिला की मौत, 3 बच्चे घायल