डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में लगातार तेंदुओं और इंसानों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. जंगल कम होने के कारण ये जंगली जानवर अब शहरों में नजर आ रहे हैं. कई बार रिहायशी इलाकों में लेपर्ड के देखे जाने की खबरें आ चुकी हैं. हाल ही में ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट भी लेपर्ड को देखा गया था. लेकिन अब तो हालात ये हो चुके हैं कि अपार्टमेंट और सड़कों को छोड़ तेंदुआ कोर्ट तक में घुस आया है. आपने एकदम ठीक पढ़ा बुधवार को खबर सामने आई है कि तेंदुआ गाजियाबाद की कोर्ट में ही घुस आया और उसने कई लोगों पर हमला भी कर दिया. गाजियाबाद कोर्ट में शाम 4 बजे घुसा तेंदुआ करीब 5 घंटे तक वन विभाग और पुलिस की टीमों को छकाता रहा. आखिरकार देर रात करीब 9 बजे तेंदुए को काबू कर पिंजड़े में रेस्क्यू कर लिया गया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद ज़िला अदालत में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
आज ज़िला अदालत में तेंदुए के हमले में कई लोग घायल हुए। pic.twitter.com/cXFjkmNomX
देखें वीडियो में तेंदुए के आने पर क्या हुआ?
तेंदुए को वीडियो में एक जाली के पास गुर्राते साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही जिन लोगों पर उसने हमला किया है उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा जा सकता है. तेंदुए को वीडियो में एक जाली के पास गुर्राते साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही जिन लोगों पर उसने हमला किया है उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया है. तेंदुए के हमले से कचहरी में हाहाकार का माहौल है. वकीलों समते आम जनता डर के इधर उधर भाग रही है, तो कहीं लोग झुंड बनाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH | Several people injured as leopard enters Ghaziabad district court premises in Uttar Pradesh pic.twitter.com/ZYD0oPTtOl
— ANI (@ANI) February 8, 2023
गाजियाबाद वन विभाग पर नहीं मिले जरूरी उपकरण
गाजियाबाद ही नहीं नोएडा में भी पिछले दिनों कई बार तेंदुआ देखा जा चुका है. गाजियाबाद में तो लगातार जिले के किसी न किसी इलाके में तेंदुए को देखे जाने की खबरें मिलती रही हैं. इसके बावजूद गाजियाबाद वन विभाग की टीम के पास अब तक तेंदुए को रेस्क्यू करने लायक पर्याप्त उपकरण ही नहीं हैं. गाजियाबाद के ADM विपिन कुमार ने ANI से बताया कि कोर्ट में घुसे तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए स्थानीय वन विभाग के पास पर्याप्त उपकरण नहीं होने के कारण उन्हें मेरठ वन विभाग से मंगाया गया. इसके बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया गया.
4 बजे के करीब सूचना मिली की अदालत के परिसर में तेंदुआ आ गया है, कुछ लोग घायल हुए। संबंधित टीमों को तत्काल बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यहां की वन विभाग के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे वे मेरठ टीम से मंगाया गया। जिसके बाद रेस्क्यू किया गया: विपिन कुमार,ADM गाजियाबाद pic.twitter.com/PKyBCtW3bF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
क्यों शहरों में आ रहे तेंदुए
तेंदुआ का एनसीआर में दिखना दिन प्रतिदिन आम बात होती जा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह जंगल का खत्म होना और नेचुरल शिकार न मिल पाना है. ऐसा नहीं है कि तेंदुओं का मूवमेंट दिल्ली-एनसीआर में ही सबसे ज्यागा देखने को मिल रहा है. मुंबई जैसे बड़े शहर में भी तेंदुओं का जंगल के बाहर निकल सड़कों और पार्कों में घूमना आम बात है. मुंबई में भी तेंदुओं और इंसानों के बीच जंग बढ़ती जा रही है. शहरों में तेंदुओं के आने की एक बड़ी वजह शिकार भी है. जंगल में तेंदुए को इतनी आसानी से शिकार नहीं मिलता, जब कि शहरों और गांव के आसपास के इलाकों में आसानी से मवेशी या कुत्ते खाने को मिल जाते हैं. शहरों में तेंदुओं के आने की सबसे बड़ी वजह ही कुत्तों को माना जा रहा है. आज की तारीख में कुत्ते, लेपर्ड का सबसे पसंदीदा शिकार हैं.
#WATCH | District administration and forest officials successfully rescued the leopard that entered Ghaziabad district court premises in Uttar Pradesh, earlier today pic.twitter.com/vv9ciwcBEJ
— ANI (@ANI) February 8, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
5 घंटे बाद पकड़ा गया गाजियाबाद कोर्ट में घुसा तेंदुआ, लोगों पर किया जानलेवा हमला, देखें खौफनाक वीडियो