leave cancelled Delhi: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक अवकाश देने पर रोक लगा दी है. विशेष सचिव ने एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया कि हालिया स्थिति को देखते हुए किसी भी अधिकारी को छुट्टियां नहीं जाएगी.
दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई के लिए भारत के लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान
दिल्ली में बढ़ाई सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का निर्देश दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए हैं. क्विक रिस्पांस टीम को सक्रिय करने का भी आदेश दिया गया है. मौजूदा हालात को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों ने देर शाम बैठक भी बुलाई थी. वहीं, पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पंजाब और राजस्थान में की गई ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. वहीं, भारत पाक के बीच तनाव को देखते हुए दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक जारी है. रक्षा मंत्री राजनथा सिंह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

दिल्ली में सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला