डीएनए हिंदीः सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के 9वें दिन एक वीडियो सामने आया है. इसे सिद्धू मूसेवाला का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है. इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला को अपनी थार जीप के साथ घर से बाहर निकलते देखा जा सकता है. जैसे वो घर से बाहर निकलते हैं, कुछ लड़के उनके पास आते हैं और सेल्फी लेने लगते हैं. यह वीडियो 29 मई को मूसेवाला के घर से बाहर निकलने के ठीक पहले की है.
क्या सेल्फी वाले लड़के ने दी शूटर्स को जानकारी
29 मई को सिद्धू मूसेवाला के घर से बाहर निकलने से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़का मूसेवाला के साथ सेल्फी ले रहा था. इसी लड़के को पुलिस अपना सस्पेक्ट मान रही है. पुलिस को शक है कि मूसेवाला के घर से बाहर निकलने निकलने की जानकारी शूटर्स को इसी लड़के ने दी. हालांकि अभी तक पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे लड़के की शिनाख्त नहीं कर पाई है.
#SidhuMooseWala के साथ सेल्फी लेने वाले ने ही हमलावरों को किया फोन? #CCTV फुटेज देख पुलिस को हुआ शक#SidhuMooseWalaDeath #Police pic.twitter.com/GqiN41G1pU
— DNA Hindi (@DnaHindi) June 6, 2022
ये भी पढ़ेंः Moose Wala Murder: मूसेवाला हत्याकांड में हुई 8 शूटर्स की पहचान, जानें कौन कितना खूंखार
8 शूटर्स की हुई पहचान
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 8 शूटर्स की पहचान की है. इनमें से एक शूटर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. शूटर्स को पकड़ने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड जारी है. पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस, राजस्थान पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस इन 7 शूटर्स को गिरफ्तार करने में जुटी है.
मूसेवाला की हत्या में कौन-कौन शामिल?
1. मनप्रीत सिंह मन्नू: पंजाब के तरनतारन के रहने वाले मनप्रीत सिंह मन्नू को पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था. इस पर लॉजिस्टिक सप्लाई करने और शूटर्स को गाड़ी प्रोवाइड करने का आरोप है.
2. जगरूप सिंह रूपा: पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है.
3. हरकमल उर्फ रानू: पंजाब के भटिंडा का रहने वाला है.
4. प्रियव्रत उर्फ फौजी: हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. मुसेवाला हत्याकांड को लेकर हरियाणा पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा है.
5. मनजीत उर्फ भोलू: हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है.
6. सौरव उर्फ महाकाल: महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.
7. संतोष जाधव: महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.
8. सुभाष बनौदा: राजस्थान के सीकर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः 'मूसेवाला जैसा कर देंगे हाल', धमकी के बाद सलमान खान के घर पहुंची मुंबई पुलिस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिद्धू मूसेवाला का आखिरी वीडियो आया सामने, मूसेवाला के साथ ली सेल्फी फिर...