डीएनए हिंदी: मेघालय पुलिस के आग्रह पर उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन. माराक (Bernard N Marak) को गिरफ्तार कर लिया. बर्नार्ड को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले से गिरफ्तार किया गया. पुलिस उन्हें मेघालय के तुरा (Tura) में अपने फार्महाउस पर वेश्यालय चलाने के आरोप में तलाश कर रही थी.
शनिवार को पड़ी थी फार्महाउस पर रेड
माराक के फार्महाउस 'रिम्पू बागान' (Rimpu Bagan) पर पुलिस ने बीते शनिवार को रेड की थी. इस रेड में वहां पर वेश्यालय चलता हुआ पाया गया था. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद करने के साथ ही 6 नाबालिग रेस्क्यू किए थे, जिनसे वेश्यावृत्ति कराए जाने का अंदेशा है. पुलिस ने 73 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने माराक को जांच में सहयोग करने के लिए कहा था, लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें- कर्ज से बिकने वाला था घर, लॉटरी में जीते 1 करोड़, ऐसे बदल गई किस्मत
पुलिस के लुकआउट नोटिस जारी करते ही गिरफ्तारी
माराक के खिलाफ मेघालय पुलिस के आग्रह पर सोमवार को तुरा की एक अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस सभी राज्यों की पुलिस को भेजा था. नोटिस जारी होने के कुछ ही घंटे बाद उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने हापुड़ में गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- सदन में सरकार ने क्यों कहा- नहीं बनेंगे नए राज्य, जानिए कहां-कहां से उठ रही मांग
पुलिस ने बताया कि फार्महाउस पर ताले में बंद थे नाबालिग
पुलिस के मुताबिक, माराक के फार्म हाउस पर पुलिस की छापेमारी के समय मिले 6 में से 5 बच्चे ताले में बंद करके रखे गए थे. उन्होंने बताया कि इस फार्महाउस में वेश्यालय चलाया जा रहा है. छापेमारी के समय फार्महाउस से गिरफ्तार 73 लोगों में से 47 युवा पुरुष और 26 महिलाएं थीं, जो बिना कपड़ों के और नशे में चूर पाए गए.
500 पैकेट गर्भ निरोधक गोलियां भी मिली थीं मौके पर
मेघालय पुलिस के DGP एलआर बिश्नोई (LR Bishnoi) के मुताबिक, पुलिस टीम को छापे में दर्जनों पेटियां शराब के साथ ही 500 पैकेट गर्भनिरोधक गोलियां, सेलफोन और अपराध की जानकारी देने वाले दस्तावेज मिले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया मेघालय का भाजपा नेता, वेश्यालय चलाने का है आरोप