डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court collegium) ने 5 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पदों को लेकर अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को सौंप दी हैं. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने जहां दो चीफ जस्टिस को एक हाई कोर्ट से दूसरे हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की है, वहीं हाई कोर्ट के तीन वरिष्ठ जजों को प्रमोट करते हुए चीफ जस्टिस बनाए जाने के लिए सरकार से कहा है. कॉलेजियम ने इन सिफारिशों को 28 सितंबर को आयोजित बैठक में मंजूरी दी थी, लेकिन इनके बारे में शुक्रवार को जानकारी सार्वजनिक की गई.

पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के भीष्म पितामह, लेकिन मैं चुनाव से पीछे नहीं हटूंगा: थरूर

उड़ीसा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को मद्रास भेजा

CJI यूयू ललित (Justice UU Lalit) की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud), जस्टिस संजय किशन कौल (Justice Sanjay Kishan Kaul), जस्टिस अब्दुल नजीर (Justice Abdul Nazeer) और जस्टिस केएम जोसेफ (Justice KM Joseph) शामिल रहे.

कॉलेजियम ने उड़ीसा हाई कोर्ट (Orissa High Court) के चीफ जस्टिस एस. मुरलीधर (Justice S Muralidhar) को मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) का चीफ जस्टिस बनाए जाने की सिफारिश की है. जस्टिस मुरलीधर का मूल हाई कोर्ट दिल्ली है, लेकिन पिछले साल जनवरी में उन्हें उड़ीसा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर प्रमोट कर दिया गया था. 

पढ़ें- Gujarat: एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए PM मोदी ने रुकवा दिया अपना काफिला, देखें Video

जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाई कोर्ट के CJ राजस्थान भेजे

कॉलेजियम ने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाई कोर्ट (Jammu & Kashmir and Ladakh High Court) के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल (Justice Pankaj Mithal) का भी ट्रांसफर कर दिया है. पंकज मित्तल को राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गई है, जहां पिछले साल अगस्त से जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव (Justice Manindra Mohan Shrivastava) कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर काम कर रहे थे.

पढ़ें- तमिलनाडु में RSS को मिली रैली की अनुमति, मद्रास हाई कोर्ट ने अधिकारियों को दी चेतावनी 

उड़ीसा, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में नए हाई कोर्ट जज

कॉलेजियम ने तीन वरिष्ठ जजों को चीफ जस्टिस बनाए जाने की भी सिफारिश की है. उड़ीसा हाई कोर्ट में तैनात दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस जसवंत सिंह (Justice Jaswant Singh) को यहीं पर चीफ जस्टिस पद पर प्रमोट करने की सिफारिश की गई है, जबकि बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के जस्टिस पीबी वाराले (Justice P B Varale) को कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) का चीफ जस्टिस बनाया गया है. जस्टिस वाराले जुलाई से कर्नाटक हाई कोर्ट में ही कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर तैनात हैं.

जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाई कोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाए जाने के लिए जस्टिस अली मोहम्मद मागरे (Justice Ali Mohammad Magrey) के नाम की सिफारिश की गई है, जो हाई कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस पंकज मित्तल के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest News Supreme Court collegium recommends 2 HC chief justices transfer, three new CJ appointment
Short Title
दो High Court के चीफ जस्टिस का ट्रांसफर, 3 जजों को हाई कोर्ट CJ बनाने की सिफारिश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Date updated
Date published
Home Title

दो High Court के चीफ जस्टिस बदले, 3 जज बनेंगे नए CJ, जानिए कॉलेजियम की सिफारिश