डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को दिल्ली की एक अदालत ने गिरफ्तारी से 4 दिन की राहत दे दी है. कोर्ट ने शुक्रवार को जैकलीन की अंतरिम जमानत को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है. कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrasekhar) की 200 करोड़ रुपये की रंगदारी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाई गई जैकलीन को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं, अब इस पर कोर्ट 15 नवंबर को फैसला करेगी. यदि जैकलीन को गिरफ्तार किया जाता है तो वे भी उन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की कतार में शामिल हो जाएंगी, जिन्हें ठग या अपराध जगत से संपर्क के चलते जेल की सींखचों के पीछे जाना पड़ा या करियर गंवाना पड़ा है.
पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- सुरक्षित रखी जाए शिवलिंग वाली जगह
Rs 200 crores money laundering case | Delhi's Patiala House Court extends the interim bail of actor Jacqueline Fernandez till 15th November.
— ANI (@ANI) November 11, 2022
The order on regular bail will be pronounced on that day. https://t.co/tWEeAuW8zI
एक दिन पहले फैसला टाल दिया था
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में बृहस्पतिवार को भी सुनवाई की थी. इस दौरान दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जैकलीन की जमानत जारी रखने पर फैसला शुक्रवार के लिए टाल दिया था. ANI के मुताबिक, शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अब इस पर फैसला 15 नवंबर को सुनाया जाएगा. इसके साथ ही कोर्ट ने जैकलीन की अंतरिम जमानत 15 नवंबर तक बढ़ा दी है.
पढ़ें- राजीव गांधी की हत्या के 6 दोषियों को किया जाए रिहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
क्या हैं जैकलीन के खिलाफ आरोप
दरअसल जैकलीन फर्नांडीस पर एक बड़े उद्योगपति से 200 करोड़ रुपये ठगने वाले सुकेश चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड होने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने सुकेश की असलियत जानने के बावजूद महंगे गिफ्ट लिए, जो इस ठगी की रकम से खरीदे गए थे. साथ ही उन पर सबूतों को मिटाने की कोशिश करने का भी आरोप है.
पढ़ें- Lawrence Bishnoi पर हुआ बड़ा खुलासा, तिहाड़ में IM आतंकियों के फोन्स इस्तेमाल कर रहा गैंगस्टर
गिरफ्तार हुईं तो इन 5 एक्ट्रेस की कतार में होंगी शामिल
- मोनिका बेदी- बॉलीवुड में 90 के दशक में चमकी मोनिका बेदी (Monika Bedi) नॉर्वे में पली-बढ़ी थीं. बॉलीवुड में काम करने के दौरान वे कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे अबू सलेम के संपर्क में आई. सलेम की गर्लफ्रेंड बनकर उसके साथ विदेश चली गईं. बाद में सलेम के साथ उन्हें भी पुर्तगाल से भारत प्रत्यर्पित किया गया. उन पर फर्जी पासपोर्ट बनाने समेत कई आरोप लगे.
- मंदाकिनी- एक समय राजकपूर की मशहूर फिल्म राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में छा गईं मंदाकिनी का फिल्मी करियर लंबा नहीं चला. बाद में उनके और दाऊद इब्राहिम के बीच करीबी कनेक्शन की चर्चाएं उड़ीं. साल 1994 में मंदाकिनी के मुंबई छोड़कर दाऊद के साथ दुबई चले जाने की भी खबरें आईं. उनके कई कथित फोटो भी चर्चा में रहे. कई साल बाद मंदाकिनी मुंबई लौट आईं, लेकिन उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया. वापस आने के बाद उन्हें कई बार सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ का भी सामना करना पड़ा.
- ममता कुलकर्णी- जींस का बटन खोलकर सेक्सी पोज देने के कारण बेहद चर्चित रहीं फिल्मी हीरोइन ममता कुलकर्णी ने गैंगस्टर विक्की गोस्वामी से शादी की. इसके बाद उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुए.
- लीना मारिया पॉल- दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को भी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े उसी केस में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जैकलीन फंसी हुई हैं. लीना को सुकेश की पत्नी भी बताया जाता है. लीना अपने ब्यूटी पार्लर में शूट आउट होने के बाद साल 2017 में लंबे तक मुंबई के गैंगस्टर रवि पुजारा गैंग के भी निशाने पर रहीं.
- रिया चक्रवर्ती- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद जांच के दायरे में आईं उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार होना पड़ा. उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने राजपूत की मौत के पीछे ड्रग्स के इस्तेमाल के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उसकी जमानत हो गई, लेकिन उसका फिल्मी करियर भी लगभग खत्म ही बताया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jacqueline Fernandez पर कोर्ट लेगी 15 नवंबर को फैसला, क्या इन 5 एक्ट्रेस जैसा होगा हश्र!