डीएनए हिंदी: शिव सेना में बंटवारे के बाद से ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे खेमे के बीच एक-दूसरे को झटका देने की मुहिम चल रही है. इस कवायद में सोमवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शिंदे गुट ने ठाकरे खेमे को बहुत बड़ी चोट पहुंचा दी. शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे (Bal Thackeray) की नवंबर, 2012 में आखिरी सांस तक उनके साथ रहे निजी सहायक चंपा सिंह थापा (Champa Singh Thapa) शिंदे गुट में शामिल हो गए. उनके साथ ही बाल ठाकरे के एक अन्य विश्वस्त सहायक मोरेश्वर राजे (Moreshwar Raje) भी शिंदे गुट से जुड़ गए हैं. इन दोनों को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना (Shiv Sena) से तोड़कर अपने साथ ले आना एकनाथ शिंदे की बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान संकट पर सोनिया गांधी ने मांगी लिखित रिपोर्ट, अजय माकन बोले- विधायकों ने रखी 3 शर्तें

कितना अहम है थापा का ठाकरे गुट छोड़ना

थापा करीब 27 साल तक बांद्रा स्थित ठाकरे परिवार के अधिकृत आवास 'मातोश्री' में रहे और बाल ठाकरे अपने रोजमर्रा के हर छोटे-बड़े काम के लिए उन पर ही भरोसा करते थे. मातोश्री में उनकी अहमियत क्या थी, इसका अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार के दौरान भी उन्हें अपने साथ रखा था. इसके बाद भी उन्होंने थापा को अपनी सेवा में बरकरार रखा था.

थापा बाल ठाकरे के लिए फोन उठाते थे और जो भी उन्हें कॉल करता था, उसका संदेश बाल ठाकरे तक पहुंचाते थे. मोरेश्वर राजे भी करीब 35 साल तक मातोश्री में रहे. वे भी बाल ठाकरे के लिए फोन उठाते थे. ठाकरे परिवार के इतने करीबी लोगों के जुड़ने से शिवसेना समर्थकों के बीच शिंदे गुट के 'असली शिवसेना' होने का संदेश जाने की संभावना है.

पढ़ें- भारतीय स्मार्टफोन में जनवरी 2023 से स्वदेशी GPS, जानिए क्यों मची है इससे फोन मेकर्स में खलबली

शिंदे बोले- दोनों हमारे साथ आए, क्योंकि हम असली शिवसेना हैं

मुख्यमंत्री शिंदे ने अपनी अगुवाई वाले गुट में थापा और राजे का शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया. उन्होंने कहा, नवरात्र के इस पावन अवसर पर सभी खुश हैं कि त्योहारों पर लगे महामारी संबंधी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. 

शिंदे ने कहा कि थापा और राजे बाल ठाकरे की छाया की तरह थे और दोनों आने से उत्सव का सुखद वातावरण और बढ़ गया है. दोनों ने हमारे गुट में शामिल होने का फैसला किया, क्योंकि हम "असली" शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा, लोग बालासाहेब को अच्छी तरह से जानते थे और इसलिए उन्होंने (राजे और थापा) महा विकास आघाड़ी के तहत कांग्रेस और राकांपा के साथ शिवसेना के गठबंधन को स्वीकार नहीं किया.  इस मौके पर पालघर जिला परिषद के अध्यक्ष वैदेही वडन और स्थानीय निकाय के कुछ सदस्य भी शिंदे गुट में शामिल हुए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest news Shiv Sena updates Eknath Shinde faction joined by Bal Thackeray 27 years long Assistant
Short Title
Eknath Shinde गुट से जुड़े चंपा सिंह थापा, 27 साल तक बाल ठाकरे के निजी सहायक थे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eknath Shindey Champa Singh Thapa
Date updated
Date published
Home Title

Eknath Shinde गुट से जुड़े चंपा सिंह थापा, 27 साल तक बाल ठाकरे के निजी सहायक रहे थे