डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को पंजाब (Punjab) में दो जगह छापेमारी की है. NIA टीमों ने इस छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस और कारतूस के खाली खोखे बरामद किए हैं. माना जा रहा है कि NIA को छापे के दौरान इसके अलावा भी कई चीजें मिली हैं, जिनका खुलासा फिलहाल नहीं किया जा रहा है. 

तरनतारन और एसएएस नगर में मारे छापे

ANI के मुताबिक, NIA की दो टीम गुरुवार को पंजाब के तरनतारन (Taran Taran) और एसएएस नगर (SAS Nagar) पहुंची. यहां इन टीमों ने छापेमारी अभियान चलाया. टीमों ने पहले ही छापे की जगह चिह्नित कर रखी थी. हालांकि टीम में शामिल किसी भी NIA मेंबर ने यह नहीं बताया है कि इस दौरान क्या-क्या जब्त किया गया है. NIA अधिकारियों ने भी बरामदगी को लेकर चुप्पी साध रखी है.

पढ़ें- हिंद महासागर में चीन के नेवी बेस का संचालन शुरू, सैटेलाइट फोटो से खुलासा, भारत के लिए बढ़ा खतरा

करनाल में टोल प्लाजा पर हुई थी बड़ी बरामदगी

NIA ने यह छापेमारी हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में बतराड़ा टोल प्लाजा (Batrara toll plaza) पर विस्फोटकों की बरामदगी से जुड़े मामले में की है. करनाल के मधुबन (Madhuban) इलाके में बने इस टोल प्लाजा पर 5 मई को 3 IED विस्फोटक, 1 पिस्टल, 31 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, 6 मोबाइल फोन और 1.30 लाख रुपये की नगदी के साथ 4 लोग पकड़े गए थे. इन चारों का संबंध आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से है. ये चारों इन IED को लेकर महाराष्ट्र के नांदेड जा रहे थे, जहां से इन्हें तेलंगाना के नक्सली संगठनों को भेजा जाना था.

पढ़ें- रायगढ़ में समुद्र तट पर एक नहीं दो जगह मिली संदिग्ध नाव, ब्रिटिश कंपनी से नाता, तीन AK-47 सुरक्षा के लिए थीं

24 मई को यह केस NIA को मिला था

हरियाणा पुलिस ने मधुबन थाने में 5 मई को इस मामले में केस दर्ज किया था, लेकिन 24 मई को यह मामला NIA को जांच के लिए सौंप दिया गया था. इसके बाद NIA ने इस मामले में दोबारा FIR दर्ज की थी.

पढ़ें- घरेलू उड़ान में सिखों को कृपाण रखने की इजाजत पर केंद्र को नोटिस, दिल्ली हाईकोर्ट ने मांगा 8 हफ्ते में जवाब

आतंकी गढ़ बन गया है तरनतारन!

तरनतारन के तार आतंकवाद से लगातार जुड़ रहे हैं. हरियाणा के ही कुरुक्षेत्र में नेशनल हाइवे पर शाहाबाद के पास 4 अगस्त को 1.5 किलोग्राम RDX बरामद किया गया था. इस RDX के साथ पकड़ा गया शमशेर सिंह भी तरनतारन का ही रहने वाला है.  पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने 2 अगस्त को भी तरनातरन (Tarnataran) में IED-RDX और हैंडग्रेनेड बरामद किए थे. इसके अलावा 8 मई को भी पुलिस ने तरनतारन में एक बिल्डिंग से 3.5 किलोग्राम RDX बरामद किया था.

इसके अलावा अमृतसर में दो दिन पहले सब इंस्पेक्टर की गाड़ी के नीचे IED लगाने के मामले में भी दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. ये दोनों भी रनतारन में पट‌्टी के गांव सबराए कलां के रहने वाले हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest news punjab updates NIA searched taran taran and sas nagar linked with karnal ied case
Short Title
Punjab में दो जगह NIA के छापे, करनाल में मिली 3 IED व 31 कारतूस से जुड़ा है लिंक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NIA TEAM
Date updated
Date published
Home Title

Punjab में दो जगह NIA के छापे, करनाल में मिली 3 IED और 31 कारतूस से जुड़ा है लिंक