डीएनए हिंदी: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS में एडमिशन के लिए होने वाले NEET एग्जाम का रिजल्ट बुधवार देर रात घोषित कर दिया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से घोषित रिजल्ट में 9.93 लाख से ज्यादा छात्रों ने पूरे देश में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास किया है. इन सभी के बीच राजस्थान (Rajasthan) की तनिष्का (Tanishka) ने टॉप रैंक हासिल की है, जबकि दिल्ली (Delhi) की वत्सा आशीष बत्रा (Vatsa Ashish Batra) ने दूसरा और कर्नाटक (Karnataka) के ऋषिकेश नागभूषण गांगुले (Hrishikesh Nagbhushan Gangule) ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
पढ़ें- क्या नीट और IIT जेईई का सीयूईटी में होगा विलय? शिक्षा मंत्री ने बताई पूरी प्लानिंग
उत्तर प्रदेश से पास हुए सबसे ज्यादा छात्र
पूरे देश में 17.64 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस एग्जाम में शिरकत की थी. इनमें से पास होने वाले 9.93 लाख छात्रों में सबसे ज्यादा 1.17 लाख छात्र उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हैं, जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra) से 1.13 लाख और राजस्थान (Rajasthan) से 82,548 छात्र पास हुए हैं.
पढ़ें- सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट, यहां चेक करें अपने नंबर
95 फीसदी छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल
नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को देश के 497 शहरों के साथ ही विदेश में भी करीब 3,570 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. पहली बार विदेश के 14 शहरों अबू धाबी (Abu Dhabi), कोलंबो (Colombo), दोहा (Doha), बैंकॉक (Bangkok), काठमांडू (Kathmandu), कुआलालंपुर (Kuala Lumpur), लागोस (LAGOS), मनामा (Manama), मस्कट (Muscat), रियाद (Riyadh), शारजाह (Sharjah), सिंगापुर (Singapore), दुबई (Dubai) और कुवैत शहर (Kuwait City) में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. आवेदन करने वाले 17.64 लाख छात्रों में से करीब 95 फीसदी कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे.
परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी और हिंदी समेत कुल 13 भाषाओं में किया गया था, जिनमें असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिलस तेलुगू और उर्दू शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप, दिल्ली की वत्सा रही दूसरे नंबर पर, यूपी से पास हुए सबसे ज्यादा छात्र