डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनावों (Municipal Corporation of Delhi Election 2022) के लिए पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता संदीप भारद्वाज (Sandeep Bhardwaj) ने बृहस्पतिवार को सुसाइड कर ली है. संदीप AAP की दिल्ली प्रदेश ट्रेड विंग के सेक्रेट्री थे, लेकिन इसके बावजूद 55 वर्षीय संदीप को वादा करने के बाद भी MCD इलेक्शन (MCD Election 2022) के लिए टिकट नहीं दिया गया. भारद्वाज मार्बल के मालिक संदीप ने पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) एरिया में अपने आवास पर सुसाइड की. उनके दोस्त उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, भाजपा ने आप नेताओं पर संदीप से 82 लाख रुपये लेकर भी टिकट नहीं देने का आरोप लगाया है. 

पढ़ें- PM Modi की सिक्योरिटी में चूक, अहमदाबाद रैली के No Flying zone में उड़ा ड्रोन, 3 गिरफ्तार

शाम 4.40 बजे आई PCR को कॉल

पुलिस कंट्रोलरूम (PCR) को शाम 4.40 बजे कुकरेजा हॉस्पिटल से संदीप भारद्वाज पुत्र नरेश भारद्वाज की मौत की खबर मिली. अस्पताल से बताया गया कि संदीप अपने घर में फांसी लगाकर मरे हुए पाए गए. उनका दोस्त फंदे से उतारकर उन्हें अस्पताल लाया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल की जांच के लिए एक क्राइम स्क्वॉयड को संदीप के घर भेजा, जबकि CrPC की धारा 174 के तहत बाकी प्रक्रिया शुरू की गई. 

पढ़ें- British Asian Rich List 2022: ऋषि सुनक की पहली बार एंट्री, जानिए कौन है सबसे अमीर एशियाई

दो अनमैरिड बहनें और 20 साल का बेटा रह गए

संदीप का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था. उनके परिवार में अब दो अनमैरिड बहनें और एक 20 साल का बेटा बचा है, जो अपनी मां के बजाय संदीप के ही साथ रहता था. दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप समन्वयक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने संदीप की मौत पर ट्वीट कर दुख जताया है. 

पढ़ें- Delhi: Bhagirath Palace की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीषण आग, दिल दहला देगा वीडियो, देखें

आप का टिकट बंटवारा पहले ही स्टिंग की चपेट में

आम आदमी पार्टी का टिकट बंटवारा पहले ही सवालों के घेरे में चल रहा है. ये सवाल उस अनवेरिफाइड स्टिंग ऑपरेशन से और ज्यादा बढ़ गए हैं, जिसमें पार्टी कमेटी मेंबर्स कथित तौर पर MCD Polls के लिए टिकट देने के बदले पैसा मांगते दिखाए गए हैं. यह स्टिंग ऑपरेशन इस सप्ताह की शुरुआत में ही सामने आया था. अब संदीप की सुसाइड से ये सवाल और ज्यादा तेज हो जाएंगे.

पढ़ें- Shraddha Murder Case में पुलिस के हाथ लगे पांच चाकू, इन्हीं से किए गए थे शव के टुकड़े

भाजपा ने लगाया वसूली का आरोप

भाजपा ने आरोप लगाया है कि संदीप के साथ आप नेताओं ने टिकट देने के बदले पैसे का एक एग्रीमेंट किया था. इस एग्रीमेंट के तहत 82 लाख रुपये दिए जानए थे, जो संदीप ने 21 लाख रुपये की पहली किस्त, 40 लाख रुपये की दूसरी किस्त और 21 लाख रुपये की तीसरी किस्त देकर चुका दिए थे. इस आरोप के साथ भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप समन्वयक अरविंद केजरीवाल (ARVIND KEJRIWAL) को घेरने का मैदान पूरी तैयारी कर ली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News MCD Election 2022 AAP leader Sandeep Bharadwaj suicide after being denied poll ticket
Short Title
आप नेता संदीप भारद्वाज ने की सुसाइड, टिकट नहीं मिलने पर उठाया कदम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sandeep Bhardwaj Aap
Caption

Sandeep Bhardwaj आम आदमी पार्टी की दिल्ली प्रदेश ट्रेड विंग के सेक्रेट्री थे.

Date updated
Date published
Home Title

MCD Election 2022: आप नेता संदीप भारद्वाज ने की सुसाइड, टिकट नहीं मिलने पर उठाया कदम