डीएनए हिंदी: एक जैसे मिलते-जुलते अंग्रेजी शब्दों में एक निजी एयरलाइंस की कर्मचारी के फर्क नहीं कर पाने के कारण भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पर भगदड़ मच गई. राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Raja Bhoj International Airport) पर बम होने का अलर्ट जारी कर दिया गया. बहुत देर बाद सारा मामला समझ में आने के बाद एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने चैन की सांस ली. महिला कर्मचारी को इस गलती के लिए चेतावनी दी गई है.

पढ़ें- महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में राष्ट्रीय शोक का ऐलान, 11 सितंबर को आधा झुका रहेगा तिरंगा

आगरा जाने वाली फ्लाइट को लेकर आया था फोन

एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक अमृत मिंज (Amrit Minj) के मुताबिक,यह घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 9.25 बजे की है. इंडिगो के टिकट काउंटर पर किसी ने आगरा (Agra) जाने वाली फ्लाइट नंबर 6E-7931 में बैलस्ट (ballast) के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया. काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने इसे गलती से ब्लास्ट (Blast) समझ लिया और सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया.

मिंज के मुताबिक, तत्काल BATC (Bomb Threat Assessment Committee) को बुला लिया गया, जिसने पूरे मामले की जांच करने के बाद स्थिति स्पष्ट की. 

पढ़ें- Anushka Sharma की गलत अंग्रेजी का उड़ा मजाक तो एक्ट्रेस ने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला?

एयरपोर्ट पर मची रही खलबली, एक एक्सीडेंट भी हुआ

ब्लास्ट की सूचना से एयरपोर्ट पर खलबली की स्थिति बन गई. मिंज ने बताया, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया गया था और सभी सिक्योरिटी सिस्टम्स एक्टिवेट कर दिए गए थे. इससे वाहनों को रोकने के लिए टायर किलर्स का इमरजेंसी स्विच भी एक्टिवेट हो गया. इस दौरान एक तेज गति वाला वाहन टायर किलर्स से गुजर रहा था, जो सिस्टम की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिंज ने कहा, एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हुई असुविधा और नुकसान के लिए दुख जताया है.

पढ़ें- Rahul Gandhi ने पहनी 41 हजार की टी-शर्ट? ट्विटर यूजर बोले- गरीब बच्चा है बेचारा

क्या होता है बैलस्ट का मतलब

बैलस्ट शब्द का इस्तेमाल किसी नाव या विमान का संतुलन बनाए रखने के लिए रखे जाने वाले पूरक वजन के लिए किया जाता है. उड़ान के लिए विमान में यदि पर्याप्त यात्री नहीं होते हैं तो विमान में लोड जोड़ने के लिए बैलस्ट (अतिरिक्त वजन) शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. इसका उच्चारण ब्लास्ट से अलग है, लेकिन अंग्रेजी का सही उच्चारण नहीं करने की स्थिति में बैलस्ट और ब्लास्ट एक जैसे ही सुनाई देते हैं. भोपाल एयरपोर्ट की घटना में भी यही स्थिति रही.

पढ़ें- Supreme Court ने सिद्दीकी कप्पन को दी जमानत, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी मांगने वाली याचिका खारिज

हवाई अड्डे के एक कर्मचारी के मुताबिक, चूंकि महिला कर्मचारी हाल ही में नौकरी में आई थी, इसलिए वह ‘‘ बैलस्ट और ब्लास्ट के बीच उच्चारण के अंतर को समझने में असमर्थ रही और यह भ्रम पैदा हो गया. उन्होंने कहा कि फोन कॉल कंपनी के गुड़गांव ऑफिस से आई थी. उन्होंने कहा कि ‘बैलस्ट’ विमानन उद्योग में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, लेकिन एक नया या आम आदमी के लिए दोनों शब्दों के बीच के अंतर को समझना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक संबंधित कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
latest news Madhya Pradesh updates airlines employee listen wrong word Bhopal airport par bomb
Short Title
Bhopal Airport पर एयरलाइंस कर्मी ने नहीं किया एक जैसे शब्दों में अंतर, मची भगदड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bhopal airport
Date updated
Date published
Home Title

Bhopal Airport पर एयरलाइंस कर्मचारी नहीं कर सकी एक जैसे शब्दों में अंतर, मच गई बम को लेकर भगदड़