डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 9 ठिकानों पर छापेमारी की. NIA (National Investigation Agency) टीम ने यह छापेमारी छानपोरा आर्म्स रिकवरी केस के सिलसिले में सबूत जुटाने के लिए की. इस दौरान टीम ने श्रीनगर (Srinagar) में 4 और पुलवामा (Pulwama) जिले में 5 स्थानों पर छापे मारे.
बरामद किए डिजिटल डिवाइस और अन्य सबूत
NIA सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी छानपोरा केस के आरोपियों और संदिग्धों के ठिकानों पर की गई. इस दौरान केस से जुड़े सबूत जुटाए गए, जबकि कई डिजिटल डिवाइस और अन्य आपराधिक मैटीरियल भी जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक फाइनल राउंड भी जीते, जानिए किन देशों में रह चुके हैं भारतीय मूल के राष्ट्रप्रमुख
छानपोरा में पकड़े गए थे हथियार
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के छानपोरा (Chanapora) पुलिस स्टेशन के एरिया में मई महीने में हथियारों का जखीरा पकड़ा गया था. ये हथियार घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लाए गए थे. चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 15 पिस्टल, 30 मैगजीन, 300 राउंड कारतूस और एक एसयूवी गाड़ी बरामद की गई थी. यह केस छानपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. बाद में 18 जून के NIA ने इसे अपने पास दोबारा रजिस्टर्ड किया था और जांच अपने हाथ में ले ली थी.
यह भी पढ़ें- IIT JEE-MAINS के सेकेंड सेशन के एंट्रेंस एग्जाम की फिर बदली तारीख, जानिए कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड
तीन दिन पहले भी मारे थे NIA ने छापे
NIA टीम ने तीन दिन पहले भी घाटी में छापेमारी की गई थी. यह छापेमारी प्रतिबंधित मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी (jamaat-e-islami) से लिंक रखने वाले संदिग्धों के घरों व ठिकानों पर की गई थी. इससे पहले 24 जून को भी NIA ने कश्मीर घाटी के 6 और जम्मू एरिया के 5 इलाकों में छापे मारे थे. ये छापे अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हरकतें फैलाने के लिए सीमापार से रची जा रही साजिश का पर्दाफाश करने के लिए मारे गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jammu-Kashmir: घाटी में NIA के 9 जगह छापे, जानिए क्या है छानपोरा केस, जिसके सबूत जुटा रही जांच एजेंसी