डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद आतंकी दो घटनाएं करने में कामयाब रहे. आतंकियों ने देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम समेत दो जगह हैंड ग्रेनेड से हमले किए, जिनमें एक नागरिक और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
पढ़ें- सुबह मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शाम को गिरफ्तार, विष्णु ने अफजल बनकर किया फोन
पुलिस कंट्रोल रूम पर फेंका बम
आतंकियों ने कश्मीर पुलिस के कंट्रोल रूम पर हैंड ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए. हैंड ग्रेनेड की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- मध्य प्रदेश के बेरछा में स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट, 12 साल का बच्चा मरा, 15 घायल
J&K | Terrorists hurled grenade in Gopalpora Chadoora area of Budgam in which one civilian namely Karan Kumar Singh got injured; his condition is stated to be stable. Area cordoned off. Further details awaited: Police
— ANI (@ANI) August 15, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/bJ3x6ok1Iy
बडगाम में आम नागरिकों पर फेंका बम
इससे पहले आतंकियों ने बडगाम (Budgam) के गोपालपोरा छादुरा (Gopalpora Chadoora) इलाके में आम लोगों पर हैंड ग्रेनेड फेंककर हमला किया. हैंड ग्रेनेड विस्फोट की चपेट में आकर एक नागरिक घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, करण कुमार सिंह नाम के घायल को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर (Srinagar) हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. अब उसकी हालत स्थिर है. आतंकियों की तलाश में कांबिंग की जा रही है.
पढ़ें- Dipika Chikhlia ने आजादी के जश्न में गलती से Pakistan PMO को कर दिया टैग, लोगों ने लगा डाली क्लास
एनकाउंटर में घायल पुलिसकर्मी शहीद
श्रीनगर के नाऊहत्ता एरिया में रविवार देर रात आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में पुलिस कांस्टेबल सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmad) घायल हो गए. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट में बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान सरफराज शहीद हो गए. सरफराज रामबन इलाके के रहने वाले थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Independence Day पर कश्मीर में पुलिस कंट्रोल रूम समेत 2 जगह हैंड ग्रेनेड अटैक, एक नागरिक और पुलिसकर्मी घायल