डीएनए हिंदी: दिल्ली आ रही Indigo एयरलाइंस की फ्लाइट 6e 2126 की गुरुवार देर रात पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह इमरजेंसी लैंडिंग फ्लाइट में मौजूद एक यात्री के अपने बैग में बम होने और विमान को उड़ाने की धमकी देने के बाद की गई. एयरपोर्ट पर यात्री के बैग और विमान की जांच में यह धमकी झूठी साबित हुई. ANI रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया है.
Bihar | Visuals from Patna airport where the Bomb squad & Police personnel are conducting inspection after a man in a Delhi-bound flight reportedly claimed that he had a bomb in his bag. His bag was checked further & no bomb was found pic.twitter.com/BkNxpjZ2QC
— ANI (@ANI) July 21, 2022
विमान को नीचे उतरते ही करा लिया गया था खाली
बम की धमकी की जानकारी मिलते ही जैसे ही विमान को पटना एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया तो तत्काल वहां खलबली मच गई. जल्दी से एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के इंतजाम किए गए और किसी अनहोनी की संभावना को ध्यान में रखकर फायर फाइटिंग टीम को भी अलर्ट पर रखा गया. साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया.
विमान के लैंड होते ही उसे सुरक्षा बल के जवानों ने घेर लिया. अंदर से सभी यात्री नीचे उतारे गए और बम निरोधक दस्ते ने उसके एक-एक हिस्से की तलाशी ली. सभी यात्रियों के सामान की भी जांच की गई.
धमकी देने वाले यात्री को लिया गया हिरासत में
बम की धमकी देने वाले यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई. आरोपी यात्री की पहचान ऋषिचंद सिंह के तौर पर की गई. देर रात उससे पूछताछ की जा रही थी. सुरक्षा बलों या पुलिस ने यह नहीं बताया है कि आरोपी कहां का रहने वाला है और उसने यह धमकी क्यों दी थी.
यह भी पढ़ें- कैंसर लिए एक्शन सीन शूट करते रहे Sanjay Dutt, ये खबर मिली तो सेट पर चौंक गए सब
फ्लाइट की गई रद्द, अब सुबह रवाना होंगे यात्री
पटना के जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बम की धमकी मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि की है. उन्होने बताया कि सर्च में कोई बम बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत तय गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है और अब सभी यात्री सुबह दिल्ली के लिए रवाना किए जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Bomb Threat : दिल्ली आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पटना एयरपोर्ट पर रोका गया, एक यात्री अरेस्ट