डीएनए हिंदी: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए लगातार चल रहे अभियान में शुक्रवार को सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम ने देश में स्मगलिंग करके लाया जा रहा करीब 41 किलोग्राम सोना जब्त किया है. अधिकारियों का दावा है कि यह Indo Bangladesh Border पर किसी भी भारतीय लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी द्वारा पकड़ी गई आज तक की सबसे बड़ी सोने की खेप है.
मार्केट में है 21 करोड़ रुपये कीमत
BSF अधिकारियों ने बताया कि एक मुखबिर ने स्मगलर्स की सबसे बड़ी क्रॉस-बॉर्डर मूवमेंट की खबर दी थी. यह मूवमेंट गुनारमठ (Gunarmath) एरिया में हो रहा था. इस इनपुट के आधार पर उत्तरी 24 परगना (North 24 Pargana) से BSF की 158 बटालियन के जवानों की टीम को रवाना किया गया. इस टीम ने 41.49 किलोग्राम सोने की खेप को बरामद किया. पूरी तरह 24 कैरेट के इस खरे सोने की बाजार भाव पर कीमत करीब 21.22 करोड़ रुपये है. अभी बाकी स्मगलर्स की भी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Income Tax Return Deadline बढ़ाने पर सरकार का बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा
5 बैग में भरकर लाया जा रहा था सोना
अधिकारियों ने बताया कि यह सोना 5 बैग में भरकर एक देशी नाव में रखकर लाया जा रहा था. इस सोने में 321 गोल्ड बिस्किट, 4 गोल्ड बार, 1 गोल्ड कॉइन शामिल हैं. इसके अलावा 4 मोबाइल फोन, पैकिंग मैटीरियल और बांग्लादेशी अखबार भी नाव से बरामद हुए हैं. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि स्मगलर्स भी पकड़े गए हैं या नहीं. उन्होंने महज इतना कहा कि अभी ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें- Cryptocurrency मार्केट में फिर आई तेजी, ये कॉइन करा रहे कमाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Indo-Bangladesh Border: BSF ने की गोल्ड स्मगलर पर आज तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, जानिए कितने करोड़ का सोना पकड़ा