डीएनए हिंदी: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) से पहले हरियाणा (Haryana) को दहलाने की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. हरियाणा पुलिस की STF ने कुरुक्षेत्र (Kurukhestra) में पंजाब (Punjab) निवासी युवक को डेढ़ किलोग्राम RDX के साथ दबोचा है. आरोपी के पास से टाइमर और डेटोनेटर भी बरामद हुआ है. इस विस्फोटक का उपयोग 15 अगस्त के दिन बम धमाके के लिए होना था.
हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि इस RDX से किस जगह विस्फोट किया जाना था और इसके तार खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े हुए हैं या नहीं? इसे लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है. मामले की जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी दे दी गई है.
बड़ा हमला टला! स्वतंत्रता दिवस से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक हुआ कुरुक्षेत्र से बरामद#IndependenceDay #RDX pic.twitter.com/DMvolrV3E6
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 4, 2022
NH-44 पर मिर्ची ढाबे के पास छिपाया था विस्फोटक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, STF अंबाला की टीम को किसी ने कुरुक्षेत्र में RDX लाए जाने की जानकारी दी थी. इस जानकारी के आधार पर STF टीम ने अपना जाल बिछा दिया. STF ने शाहबाद-अंबाला नेशनल हाइवे-44 पर मिर्ची होटल के करीब पंजाब के तरनातरन (Tarnataran) निवासी शमशेर सिंह पुत्र परगट सिंह को दबोच लिया. शमशेर ने पूछताछ में बताया कि उसने होटल के करीब ही विस्फोटक छिपाया है. उसके बताई जगह से STF को डेढ़ किलो RDX और उसमें विस्फोट करने के लिए टाइमर व डेटोनेटर बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें- देश की पहली शाकाहारी ट्रेन बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, मिला सात्विक रेल का सर्टिफिकेट
विस्फोटक के साथ यह सामान भी हुआ बरामद
कुरुक्षेत्र के एडिशनल सुपरडेंट पुलिस कर्ण गोयल ने बताया कि शमशेर की निशानदेही पर मिर्ची होटल के पास एक पेड़ के नीचे से पॉलिथीन में आरडीएक्स बरामद हुआ है. RDX के साथ ही एक बॉक्स में IED, पाउडर, स्विच, एक टाइमर, एक बैटरी और डेटोनेटर भी मिला है.
पकड़ा गया युवक महज कोरियर, विस्फोटक किसी और को ले जाना था
ASP गोयल के मुताबिक, शमशेर ने बताया कि उसे बस मिर्ची होटल के पास यह विस्फोटक छिपाकर रखने का काम मिला था. यहां से इस विस्फोटक को किसी दूसरे को उठाकर आगे ले जाना था. हालांकि यह विस्फोटक किसे उठाना था, इसकी जानकारी शमशेर नहीं दे पाया है. ASP गोयल ने कहा कि पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में शमशेर सिंह को पेश कर उसका रिमांड लेगी और फिर पूछताछ में उससे बाकी जानकारी हासिल करेगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना शाहबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- लंबे वक्त के बाद PM Modi के साथ बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी, जानिए क्यों अहम है ये मुलाकात
पंजाब के आतंकी ही करते हैं इस तरह कोरियर का इस्तेमाल
फिलहाल इस घटना में खालिस्तानी आतंकियों की मॉडस ऑपरेंडी ही अपनाई गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस तरह के कोरियर का इस्तेमाल पंजाब के आतंकी ही अक्सर करते रहते हैं, जिसमें एक शख्स कोरियर की तरह सामान रखकर चला जाता है और दूसरा उसे उठाकर आगे सप्लाई करता है.
यह भी पढ़ें- अकाउंट हुआ हैक या एक्ट्रेस ने बदल लिया नाम? जानें क्या देखकर कंफ्यूज हो रहे फैंस
IB ने आज ही जारी किया था अलर्ट
बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने गुरुवार को ही देश में 15 अगस्त को लेकर अलर्ट जारी किया था. IB ने खासतौर पर दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट को अंजाम देने की कोशिश का अलर्ट जारी किया था. इसके बाद विस्फोटक के साथ युवक की गिरफ्तारी ने हालात को गंभीर बना दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Independence Day 2022 conspiracy: कुरुक्षेत्र में डेढ़ किलो RDX के साथ दबोचा पंजाबी युवक, 15 अगस्त पर करना था विस्फोट