डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक बड़ा हादसा हो गया है. पंजाब से आए 7 युवक सोमवार दोपहर को गोविंद सागर झील में डूब गए. स्थानीय प्रशासन ने युवकों की तलाश के लिए झील में गोताखोरों की टीम को लगाया, जिन्होंने शाम के समय उनके शव तलाश लिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मोहाली के पास बानूड़ (Banoor) के रहने वाले 11 युवक सोमवार को ऊना (Una) शहर आए थे. बताया जा रहा है कि ये युवक मां चिंतापूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni temple) में दर्शन के लिए जा रहे थे. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये लोग बाबा बालकनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. 

यह भी पढ़ें- जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में भीषण आग, 10 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

इनमें से 7 युवक बाबा गरीबनाथ मंदिर (Baba Garibnath Temple) के करीब गोविंदसागर झील (Gobind Sagar Lake) में नहाने के लिए उतरे और डूब गए. इसकी जानकारी उनके साथी युवकों ने दी. इसके चलते पुलिस, जिला प्रशासन और रेस्क्यू डिपार्टमेंट की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों को झील में लापता युवकों को तलाश करने के लिए उतार दिया गया. 

एसपी ने बताया- मिल गए हैं सातों के शव

ऊना के एसपी अरिजीत सेन (Arjiit Sen) ने बताया कि सातों युवकों के शव गोताखोरों ने तलाश कर लिए हैं. उनके परिवारों को सूचना दे दी गई है. शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने गुजरात में खेला बड़ा दांव- 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान

एक युवक को बचाने में डूबे बाकी, डूबने वालों में नाबालिग किशोर भी शामिल

डूबने वाले युवकों के बचे हुए साथी बदहवास हालत में है और कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि डूबने वालों में 14 साल, 16 साल और 17-17 साल उम्र के चार नाबालिग किशोर भी शामिल थे, जबकि एक युवक 34 साल का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक युवक डूबने लगा तो बाकी उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस कवायद में वे खुद भी डूब गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Himachal Pradesh updates 7 youths of Punjab drowned in Govind sagar lake Mata Chintpurni temple
Short Title
Himachal Pradesh की गोविंद सागर झील में पंजाब के 7 युवक डूबे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govind sagar lake accident
Date updated
Date published
Home Title

Himachal Pradesh की गोविंद सागर झील में 7 युवकों की डूबकर मौत, पंजाब से मंदिर में दर्शन करने आए थे