डीएनए हिंदी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद-शृंगार गौरी मंदिर विवाद में मंगलवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है. मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान मिली शिवलिंग जैसी आकृति की कार्बन डेटिंग कराने की मांग पर चल रही सुनवाई पर अब जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश 14 अक्टूबर को फैसला सुनाएंगे. इससे पहले उन्होंने कार्बन डेटिंग कराने की मांग का विरोध कर रहे मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनी और उस पर हिंदू पक्ष के वकीलों के जवाब भी सुने. इसके बाद उन्होंने फैसला 14 अक्टूबर तक टाल दिया.

पढ़ें- Aam Aadmi Party पर पीएम मोदी का तंज- कांग्रेस ने मुझे गाली देने का ठेका किसी और को दे दिया है

चार महिलाओं ने किया हुआ है आवेदन

ज्ञानवापी मस्जिद का इस साल की शुरुआत में सर्वे किया गया था. इस दौरान मस्जिद के वजूखाने (नमाज से पहले हाथ-पैर धोने की जगह) के हौज का पानी खाली करने पर इसके अंदर एक शिवलिंग जैसी आकृति मिली थी. हालांकि मुस्लिम पक्ष ने दावा किया था कि यह एक फौव्वारा है, जिसे पुराने जमाने में लगाया गया था. इस पर चार हिंदू महिलाओं ने इस शिवलिंग जैसी आकृति की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक जांच कराने की मांग की थी. इस मसले पर 7 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन उस दिन अदालत ने अगली तारीख दे दी थी.

पढ़ें- पालघर में पीट-पीटकर मार डाले गए थे साधु, अब CBI जांच को तैयार हुई महाराष्ट्र सरकार

अंजुमन इंजामिया मस्जिद समिति ने रखीं दलीलें

जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में मंगलवार को अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति के वकील ने मुस्लिम पक्ष की दलीलें पेश की. मस्जिद समिति ने हिंदू पक्ष के आवेदन पर आपत्ति जताई और इसे सुनवाई योग्य नहीं बताया. इसके बाद चार वादियों की तरफ से एडवोकेट विष्णुशंकर जैन ने जवाब दिया. एक याची के वकील मान बहादुर सिंह ने फिलहाल कोई दलील पेश करने से इनकार कर दिया. इसके बाद अदालत ने 14 अक्टूबर को इस मामले में आदेश सुनाए जाने की बात कहते हुए सुनवाई स्थगित कर दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Gyanvapi Case hearing on Shivling carbon dating completed court will pronounce order on 14th Oct
Short Title
ज्ञानवापी विवाद में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर दलीलें पूरी, 14 अक्टूबर को फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gyanvapi
Caption

ज्ञानवापी मस्जिद

Date updated
Date published
Home Title

ज्ञानवापी विवाद में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर सुनवाई पूरी, 14 अक्टूबर को देगी आदेश