डीएनए हिंदी: हैदराबाद के मशहूर बालापुर गणेश लड्डू (Balapur Ganesh laddu) के लिए शुक्रवार को 24.60 लाख रुपये की बोली लगाई गई. यह इस 21 किलोग्राम के लड्डू के लिए ऑल टाइम रिकॉर्ड बोली है, जिसने पिछले 28 साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

इस लड्डू को तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पार्टी के स्थानीय नेता व बिजनेसमैन वी. लक्ष्मा रेड्डी (V. Lakshma Reddy) ने खरीदा. रेड्डी बालापुर गणेश उत्सव समिति (Balapur Ganesh Utsav Samiti) के भी सदस्य हैं. 

पढ़ें- Ganesh Visarjan 2022: बप्पा की कृपा चाहिए तो गणेश विसर्जन से पहले कर लें यह काम

हर साल गणेश विसर्जन की शुरुआत पर लगती है बोली

हैदराबाद के बाहरी दक्षिणी इलाके में बालापुर गणेश उत्सव समिति हर साल सालाना गणेश विसर्जन महोत्सव की शुरुआत के मौके पर प्रसाद के लड्डू की बोली लगवाती है. Zee Telgu की रिपोर्ट के मुताबिक, बालापुर गांव में इस साल लड्डू के लिए 9 लोगों ने बोली लगाई थी, जिनमें 3 लोग बाहर से आए थे. बोली प्रक्रिया राज्य के शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी (Sabitha Indra Reddy), पशुपालन मंत्री टी. श्रीनिवास यादव (T. Srinivas Yadav) और हैदराबाद के पूर्व मेयर टी. कृष्ण रेड्डी (T. Krishna Reddy) की मौजूदगी में पूरी की गई. 

पढ़ें- Ganpati Visarjan 2022: जानिए गणपति बप्पा के विसर्जन का शुभ मुहूर्त और छप्‍पन भोग का महत्व

इस दौरान सैकड़ों भक्त हर बोली के बाद श्रीगणेश की जयजयकार लगाते रहे. इस बोली के बाद गणेश विसर्जन शोभायात्रा की शुरुआत की जाती है, जो पूरे शहर में घूमते हुए हुसैन सागर झील (Hussain Sagar lake) में मूर्ति विसर्जन के साथ पूरी होती है.

पढ़ें- हैदराबाद में रैली के दौरान माइक तोड़कर Himanta Biswa Sarma से भिड़ा शख्स, देखिए हिमंत ने क्या किया

खरीदार के लिए 'गुडलक' का है प्रतीक

इस लड्डू की बोली अच्छे भाग्य को हासिल करने के लिए लगाई जाती है. श्रद्धालुओं का मानना है कि इस लड्डू को खरीदने वाले के लिए यह 'गुडलक' माना जाता है. इसी कारण इसकी बोली जीतने के लिए नेताओं से लेकर बिजनेसमैन्स तक हर साल लाइन लगाए रहते हैं.

बोली जीतने के बाद लड्डू पाने वाले इसे अपने परिवार और दोस्तों में प्रसाद के तौर पर बांटते हैं. साथ ही सौभाग्य व समृद्धि के लिए इसके टुकड़े अपने खेतों, व्यापारिक स्थलों और घरों में भी बिखेरते हैं.

पढ़ें- 'मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, सर करते हैं गंदी बातें', छात्राओं ने बताई टीचर की शर्मनाक हरकत

पिछले साल एक MLC ने खरीदा था लड्डू

पिछले साल इस लड्डू को आंध्र प्रदेश विधान परिषद (Andhra Pradesh Legislative Council) के सदस्य रमेश यादव ने 18.90 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. उनके साथ खरीदार के तौर पर तेलंगाना (Telangana) के नादेरगुल (Nadergul) के बिजनेसमैन मार्री शशांक रेड्डी (Marri Shashank Reddy) भी शामिल थे. 

पढ़ें- पालतू कुत्ते ने काट खाया Zomato डिलीवरी ब्वॉय का प्राइवेट पार्ट, वीडियो देख सहम उठेगा दिल

पहली बार 1994 में लगी थी बोली, आए थे 450 रुपये

बालापुर गणेश उत्सव समिति के मुताबिक, लड्डू के लिए बोली लगाने की शुरुआत 1994 में की गई थी. पहली बार लगी बोली में लड्डू के लिए महज 450 रुपये मिले थे. यह बोली कोलानू मोहन रेड्डी (Kolanu Mohan Reddy) ने जीती थी, जो इसके बाद लगातार 5 साल तक यह बोली जीतते रहे. तब से यह मीठा प्रसाद लगातार प्रसिद्ध होता जा रहा है और इसकी बोली भी बढ़ती जा रही है. इसे दौरान महज एक बार साल 2020 में कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के कारण इस लड्डू की बोली नहीं लगवाई गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Ganesh Puja updates Hyderabad Balapur Ganesh laddu auctioned for record Rs 24.60 lakh
Short Title
रिकॉर्ड 24 लाख रुपये में बिका बालापुर गणेश लड्डू, जानिए क्यों लगती है इसकी बोली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ganesh laddu
Date updated
Date published
Home Title

रिकॉर्ड 24 लाख रुपये में बिका बालापुर गणेश लड्डू, जानिए क्यों लगती है इसकी बोली