डीएनए हिंदी: यदि आप आगरा का ताजमहल (Taj Mahal) देखना चाहते हैं और वहां लगने वाले टिकट के खर्च व उसकी लंबी लाइनों से घबराते हैं तो यह मौका आपके लिए है. कल यानी शनिवार (19 नवंबर) को ताज महल में आप बिना किसी टिकट के बेधड़क एंट्री लेकर घूम सकते हैं. यह ऑफर महज ताजमहल तक ही सीमित नहीं है बल्कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) ने अपने सभी संरक्षित स्मारकों व इमारतों में 19 नवंबर को बेटिकट एंट्री यानी मुफ्त में घूमने की व्यवस्था की है. यह मौका ASI ने वर्ल्ड हेरिटेज वीक (World Heritage Week)की शुरुआत के मौके पर दिया है, जिसका आयोजन हर साल 19 से 25 नवंबर तक किया जाता है.
"Entry will be free for all at Archaeological Survey of India monuments on 19 Nov to mark commencement of World Heritage Week," tweets Archaeological Survey of India pic.twitter.com/77smyCl9tC
— ANI (@ANI) November 18, 2022
पढ़ें- नॉर्थ ईस्ट राज्यों की दूरी घटाएगा अरुणाचल का पहला ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन
वर्ल्ड हेरिटेज-डे पर की घोषणा
ASI ने केंद्रीय स्तर पर संरक्षित इमारतों को देखने के लिए 19 नवंबर को फ्री एंट्री देने की घोषणा शुक्रवार को वर्ल्ड हेरिटेज-डे (World Heritage Day) के मौके पर की. इसका आदेश ASI के निदेशक (विरासत) डॉ. एनके पाठक ने जारी किया, जिसमें कहा गया है कि Ancient Monuments and Archaeological Sites and Remains Rules, 1959 के Rule-4 में दिए अधिकार के तहत ताजमहल में 19 नवंबर को एंट्री बिना टिकट देने का आदेश दिया जाता है.
देश की 3,691 विरासतों में मिलेगी फ्री एंट्री
वर्ल्ड हेरिटेज वीक की शुरुआत के चलते महज आगरा के ताजमहल में ही फ्री एंट्री नहीं दी जाएगी, बल्कि शनिवार को आप देशभर में 3,691 संरक्षित इमारतों और स्मारकों को बिना टिकट खर्च किए देख सकते हैं. इन इमारतों का संरक्षण ASI द्वारा किया जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा 745 विरासत उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं, जिनमें से 143 पर फिलहाल एंट्री लेने के लिए टिकट लेना पड़ता है. आगरा के ताजमहल के अलावा दिल्ली के लालकिले में भी फ्री एंट्री दी जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Taj mahal में आज मिलेगी फ्री एंट्री, इस खास कारण से दिया जा रहा है ये मौका