डीएनए हिंदी: भारतीय घरेलू विमानों में खराबी की घटनाएं बंद ही नहीं हो रही हैं. गोवा एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय मंगलवार दोपहर को इंडिगो (INDIGO) एयरलाइंस के विमान का दाहिना इंजन खराब हो गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तत्काल इमरजेंसी सिचुएशन घोषित करते हुए भारतीय नेवी की रेस्क्यू टीम को बुलाया, जिसने अपनी निगरानी में यात्रियों को विमान से नीचे उतारा. विमान के इंजन की जांच की जा रही है. यह विमान मुंबई जा रहा था.
पढ़ें- Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत
Right engine of Mumbai-bound IndiGo aircraft develops snag at Goa Airport while proceeding to runway, passengers disembark with help of Navy rescue team: airport director
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2022
दो दिन पहले कोलकाता में भी खराब हुआ था इंडिगो विमान
दो दिन पहले भी इंडिगो के एक विमान को कोलकाता (Kolkata) में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. दिल्ली से कोलकाता आ रहे इस विमान के लैंड करने से कुछ देर पहले पायलट को कार्गो एरिया में धुआं उठने का अलार्म मिला था. इसके बाद पायलट ने 'May Day' कॉल अनाउंस की थी और कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी थी. कोलकाता ATC ने विमान विमान को इमरजेंसी कंडीशन की SOP के तहत लैंड कराया था. हालांकि बाद में पाया गया था कि यह फेक सिग्नल था, जो किसी उपकरण की खराबी के कारण पायलट को दिखाई देने लगा था.
पढ़ें- Go First फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, क्यों एक महीने में 20 से ज्यादा बार खराब हुए प्लेन
पिछले तीन महीने में 4 दर्जन से ज्यादा मामले
भारतीय विमानों में खराबी के पिछले तीन महीने में 4 दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कम से कम 5 बार भारतीय विमानों को दूसरे देश में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है, जिसमें दो बार पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग भी शामिल है. इस कारण केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी एयरलाइंस प्रमुखों की विशेष मीटिंग भी बुलाई थी. विमानन कंपनी Spice Jet की कुछ उड़ान पर प्रतिबंध भी लगाया जा चुका है. इसके बावजूद विमानों में खराबी के मामले कम नहीं हो रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
INDIGO के विमान का इंजन उड़ान भरते समय खराब, गोवा एयरपोर्ट पर नेवी रेस्क्यू टीम ने किया बचाव