डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) में बढ़ रहे अंदरूनी तनाव को कम करने के लिए रविवार को अध्यक्ष पद का चुनाव शेड्यूल घोषित कर दिया गया है, लेकिन इससे भी समस्या सुधरती नहीं दिख रही है. चुनाव शेड्यूल सामने आने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने इसके खिलाफ ताल ठोक दी है. सूत्रों का दावा है कि आनंद शर्मा ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी की मतदाता सूची पर सवाल उठा दिए हैं. सूत्रों का कहना है कि शर्मा ने लिस्ट में खामी होने का मुद्दा कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के दौरान उठाया और इसे ठीक करने की मांग की. हालांकि पार्टी ने इस पर कोई खास गंभीर रुख नहीं दिखाया है.
CWC ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक की और अंतिम कार्यक्रम को मंजूरी दी। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी। चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे और मतगणना और परिणामों की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल pic.twitter.com/DJB8KPpZue
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2022
मतदाता सूची में सुधार के लिए बैठक नहीं होने पर उठाया सवाल
NDTV के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों ने आनंद शर्मा के कार्यसमिति बैठक में बेहद मुखर होने का दावा किया है. सूत्रों का कहना है कि आनंद ने पार्टी की मुख्य निर्वाचन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) के सामने मतदाता सूची का मुद्दा उठाया. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा, इस बात की शिकायतें हैं कि मतदाता सूची में सुधार के लिए किसी भी तरह की बैठक नहीं हुई है. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों और जिला कांग्रेस कमेटियाों की निर्वाचन सूची के प्रकाशन की मांग की. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने उनकी बात से सहमति जताई है, लेकिन बैठक में इस पर कोई खास चर्चा नहीं हुई है.
पढ़ें- Rahul Gandhi को मनाने में जुटे 'वफादार', G-23 ने फिर उठाए सवाल, आखिर किस ओर जा रही कांग्रेस?
बैठक में अध्यक्ष के नाम पर चर्चा नहीं हुई। हमने इस विषय पर चर्चा की है कि अध्यक्ष पद का चुनाव कब होना चाहिए और उसके लिए क्या-क्या तैयारियां करनी होगी। सारे कांग्रेस वर्कर की भावना है कि राहुल गांधी जी कांग्रेस अध्यक्ष बनें: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली pic.twitter.com/XatbuDWBFa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2022
कौन करेगा प्रदेशों से वोट, ये स्पष्ट ही नहीं
आनंद शर्मा ने यह भी कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को डेलीगेट्स की कोई लिस्ट ही नहीं मिली है. ऐसे में ये स्पष्ट ही नहीं है कि अध्यक्ष पद के चुनाव में कौन वोट देगा. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति से निर्वाचन प्रक्रिया की पवित्रता भंग होती है.
पढ़ें- पीएम मोदी ने विपक्षियों पर बोला हमला- निवेश रोकने और गुजरात को बदनाम करने के लिए रची गईं साजिशें
क्यों अहम है आनंद शर्मा का आवाज उठाना
आनंद शर्मा कांग्रेस के बागी गुट G-23 के एक नेता हैं और हाल ही में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए गठित पार्टी की स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने इस्तीफा देते समय आरोप लगाया था कि उनके लिए कोई भी विकल्प नहीं छोड़ा गया था. उन्होंने लगातार अलग-थलग रखने और अपमान करने का आरोप भी पार्टी आलाकमान पर लगाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Fight In Congress: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले आनंद के भी बागी सुर, उठाया मतदाता लिस्ट पर सवाल