डीएनए हिंदी: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक ऐसी घटना हुई है, जिसे लेकर उनके साथ ही कांग्रेस (Congress Party) का भी मजाक उड़ रहा है. दरअसल भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें राहुल गांधी देश का राष्ट्रीय गीत (National Song of India) चलाने के लिए कहते हैं, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय गीत की जगह नेपाल का राष्ट्रीय गीत (Nepal National Anthem) बजने लगता है. इसे लेकर एकतरफ जहां आम लोग कांग्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं भाजपा (BJP) नेताओं ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी को इसके लिए ताने मारते हुए खिंचाई की है.

पढ़ें- 'अंग्रेजों की मदद, नेहरू-पटेल को दिया धोखा', राहुल ने सावरकर की चिट्ठी दिखाकर BJP पर बोला हमला

बुधवार का बताया जा रहा है वीडियो

BBC के मुताबिक, वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. वीडियो में भारत जोड़ो यात्रा के मंच पर मौजूद राहुल गांधी माइक पकड़कर कहते दिख रहे हैं, 'राष्ट्रीय गीत'. राहुल के इतना कहने के बाद सभी कांग्रेस नेता सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं, लेकिन गीत बजाने की जिम्मेदारी जिस शख्स को दी गई थी, उसने गलती से भारतीय राष्ट्रीय गीत की जगह पर नेपाली राष्ट्रगान बजा दिया. कई सेकेंड बाद मंच पर मौजूद नेताओं को यह दूसरा गीत होने की बात समझ में आते ही तत्काल उसे बंद कराया जाता है.

पढ़ें- ज्ञानवापी केस पर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, शिवलिंग पूजा की याचिका पर सुनवाई को तैयार कोर्ट

दोबारा बजाया गया, तब भी गीत की जगह राष्ट्रगान बज उठा

वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ देर बाद दोबारा राष्ट्रीय गीत बजाया जाता है, लेकिन इस बार भी 'वंदे मातरम' की जगह पर देश का राष्ट्र गान 'जन गण मन' बजा दिया जाता है. इसे ही लेकर लोग कांग्रेस नेताओं की खिंचाई कर रहे हैं. 

भाजपा की आंध्र प्रदेश यूनिट के सचिव रमेश नायडू ने इस वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, डियर राहुल गांधी, आपकी कांग्रेस पार्टी को शायद यह भी नहीं पता है कि हमारे देश का राष्ट्रीय गीत क्या है.

पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, कोर्ट ने नामंजूर की जमानत अर्जी

भारत जोड़ो यात्रा में अब तक हुए विवाद

  • यात्रा के दौरान बच्चों को शामिल करते हुए अपने साथ लेकर चलने पर राहुल गांधी को मिला था नोटिस.
  • राहुल गांधी के 41,000 रुपये की ब्रांडेड टीशर्ट पहनकर यात्रा में गरीबों से मिलने को भाजपा ने बनाया था मुद्दा.
  • केरल में यात्रा के बैनरों पर वीर सावरकर की फोटो लगा दी गई, फिर उसे महात्मा गांधी की फोटो से ढका गया.
  • तिरुवनंतपुरम में दो गांधीवादी क्रांतिकारियों के स्मारक के अनावरण में आमंत्रण के बावजूद नहीं पहुंचे राहुल गांधी.
  • तमिलनाडु में राहुल गांधी की एक ऐसे पादरी से मुलाकात बेहद विवादों में रही, जो हिंदू धर्म को निशाना बनाते हैं.
  • केरल के कोल्लम जिले में यात्रा के लिए स्थानीय कांग्रेसियों के जबरन चंदा वसूलने और मारपीट करने से विवाद हुआ.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest News Bharat Jodo Yatra updates Rahul Gandhi called National Song of India but played Nepali anthem
Short Title
राहुल गांधी ने भारतीय राष्ट्र गीत बजाने को कहा, बज उठा नेपाल का राष्ट्र गान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो- Twitter/Congress)
Caption

Rahul Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी ने भारतीय राष्ट्र गीत बजाने को कहा, बज उठा नेपाल का राष्ट्र गान, देखें Video