डीएनए हिंदी: असम (Assam) के गोलपाड़ा (Golapara) जिले में स्थानीय प्रशासन ने बांग्लाभाषी मिया मुस्लिमों के नाम पर बने म्यूजियम को उद्घाटन के एक दिन बाद ही सील कर दिया. इस मकान के मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया है. यह म्यूजियम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत आवंटित मकान में बनाया गया था. असम मिया मुस्लिम परिषद की तरफ से इस मकान में म्यूजियम बनाने को प्रशासन ने नियमों के खिलाफ बताया गया है. बताया जा रहा है कि म्यूजियम निर्माण की जानकारी मुख्यमंत्री हिमांता बिसवा सरमा (Himanta Biswa Sarma) तक पहुंची थी, जिसे लेकर वे बेहद नाराज थे. इसके बाद ही स्थानीय प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
Assam | Goalpara district admin today sealed Miya Museum inaugurated on Oct 23 in Dapkarbhita village.
— ANI (@ANI) October 25, 2022
As per Goalpara Dy Commissioner's direction, we've sealed the house built under PMAY-G (Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin), inside which Miya Museum was opened: R Gogoi, CO pic.twitter.com/Hs64Qtd1ee
पढ़ें- ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर भारत में ट्रेंड हुआ 'Muslim PM', थरूर-चिदंबरम पर BJP का पलटवार
पहले जानिए कौन होते हैं मिया मुस्लिम
असम में मुस्लिमों को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहले हैं असमिया मुस्लिम, जिन्हें राज्य सरकार खिलोंजिया मुस्लिम कहती है और इन्हें स्थानीय मुस्लिम मानती है. दूसरा मुस्लिम समुदाय बांग्लाभाषी है. यह माना जाता है कि ये बांग्लादेश से आकर असम में बस रहे हैं. इन्हें मिया मुस्लिम कहा जाता है.
सरकार ने इस साल जुलाई से इन दोनों समुदाय की अलग-अलग पहचान करने का काम शुरू किया था. इसके तहत 5 जुलाई को कैबिनट बैठक में 5 मुस्लिम जनजातियों को खिलोंजिया मुस्लिम के तौर पर मंजूरी दी गई थी. इनमें गोड़िया, मोड़िया, देशी, जुलाहा और सैयद मुस्लिम शामिल हैं. अपने इस कदम के लिए राज्य सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश का हवाला दिया था और कहा था कि इससे भारतीय मुस्लिमों को सरकारी मदद दी जा सकेगी.
क्या हुआ है ताजा विवाद
गोलपाड़ा जिले में असम मिया मुस्लिम परिषद के अध्यक्ष मोहर अली ने एक मकान में 'मिया संग्रहालय' की स्थापना की थी. लखीउर थाना क्षेत्र के दपकाभिता इलाके में बने इस म्यूजियम का उद्घाटन रविवार 23 अक्टूबर को किया गया था. इस म्यूजियम में खेती और मछली पकड़ने में काम आने वाले कुछ औजारों और लुंगी आदि रखी गई हैं. अली के मुताबिक, ये सब चीजें 'मिया मुस्लिम' पहचान हैं. मंगलवार शाम को सरकारी अधिकारियों की एक टीम वहां पहुंची और संग्रहालय पर उपायुक्त का आदेश चिपकाकर सील लगा दी. अधिकारियों का कहना है कि इस मकान के निर्माण के लिए PMAY के तहत धन आवंटित किया गया था, जिसके चलते इसमें म्यूजियम बनाना नियमों के खिलाफ है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य अब्दुर रहीम जिब्रान ने इस म्यूजियम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के साथ ही सीएम सरमा तक भी जानकारी पहुंचाई.
पढ़ें- त्यौहारी सीजन में 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा रिटेल बिक्री, सोना 3 साल के टॉप पर, Auto में रिकॉर्ड सेल
अली सील लगाने पर देने लगा धरना
म्यूजियम सील होने पर तनाव पैदा हो गया. मकान मालिक अली अपने दोनों नाबालिग बेटों के साथ घर के बाहर धरने पर बैठ गया. अली ने दावा किया कि वे अपने समुदाय को पहचान दिलाने वाली चीजों को प्रदर्शित कर रहे हैं. अली के धरने से नहीं उठने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
पढ़ें- Solar Eclipse 2022: कश्मीर से कन्याकुमारी तक चंद्रमा के पीछे छिपा सूरज, देखें PHOTOS
मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने किया था इशारा
मंगलवार को दिन में मुख्यमंत्री सरमा ने इस कार्रवाई का इशारा कर दिया था. एक कार्यक्रम में पहुंचे सरमा ने उससे इतर बातचीत में कहा था कि मिया समुदाय के कुछ सदस्यों के ऐसे काम 'असमिया पहचान' के लिए खतरा हैं. मिया समुदाय यह दावा कैसे कर सकता है कि हल उनकी पहचान है, जबकि असम के सभी किसान सदियों से हल चला रहे हैं. लुंगी पर केवल वे अपना दावा कैसे ठोक सकते हैं?
Assam | What's new in it? Tools & equipment kept there belong to Assamese people except for 'Lungi'. They must prove to govt that 'Nangol' is used only by Miya people & not others, otherwise case will be registered: CM on inauguration of private Miya Museum in Goalpara district pic.twitter.com/GPD3hrkKRo
— ANI (@ANI) October 25, 2022
दो साल पहले भी हुई थी म्यूजियम बनाने की कोशिश
मिया म्यूजियम बनाने की यह पहली कोशिश नहीं है. इससे पहले साल 2020 में कांग्रेस के पूर्व विधायक शर्मन अली अहमद ने भी राज्य सरकार के सामने ऐसा म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव रखा था. उस समय भी मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Assam में PMAY मकान में बनाया मिया मुस्लिमों का म्यूजियम, CM नाराज, प्रशासन ने किया सील