डीएनए  हिंदी: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किल लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. एकतरफ दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Policy Case) में आरोपी बनाया गया उनका करीबी सरकारी गवाह बन गया है, दूसरी तरफ, असम की एक अदालत (Assam Court) ने भी उन्हें समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है. यह समन उन्हें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की तरफ से दाखिला आपराधिक मानहानि की याचिका पर भेजा गया है. सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि असम सरकार ने साल 2020 में मार्केट रेट से ज्यादा की दर पर PPE किट सप्लाई करने का कांट्रेक्ट मुख्यमंत्री सरमा की पत्नी की फर्म को दिया था. सिसोदिया ने इस याचिका को खारिज करने की गुहार गुवाहाटी हाई कोर्ट (Guwahati High Court)से लगाई थी, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

पढ़ें- विवादित शराब नीति में CBI का बड़ा दांव, आरोपी ही देगा मनीष सिसोदिया के खिलाफ गवाही

19 नवंबर को होना है पेश

असम के एडवोकेट जनरल देवाजीत लोन सैकिया (Advocate General of Assam Devajit Lon Saikia) के मुताबिक, सिसोदिया को 19 नवंबर को अदालत के सामने पेश होना होगा. उन्होंने बताया कि कामरूप जिले (Kamrup District) के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की याचिका पर सिसोदिया को समन भेजा है. 

पढ़ें- Azam Khan की विधायकी खत्म करने की क्या थी जल्दी, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार और चुनाव आयोग से पूछा

सिसोदिया ने लगाई थी हाई कोर्ट से गुहार

सैकिया के मुताबिक, सिसोदिया ने गुवाहाटी हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने खिलाफ दाखिल यह केस बंद करने की गुहार लगाई थी. हाई कोर्ट ने इस याचिका को भी खारिज कर दिया है. 

पढ़ें- कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा का ट्विटर हैंडल होगा ब्लॉक, बेंगलूरु कोर्ट ने दिया आदेश

जून में लगाए थे आरोप

AAP नेता सिसोदिया ने इस साल जून में आरोप लगाया था कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने साल 2020 में Covid-19 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट का ऑर्डर ऐसी कंपनी को दिया था, जिससे उनकी पत्नी रिंकी भूयान सरमा (Rinki Bhuyan Sarma) भी जुड़ी हुई थीं. सिसोदिया ने यह भी आरोप लगाया कि हिमांता के आदेश पर उनकी पत्नी की कंपनी JCB Industries को PPE किट्स का भुगतान 990 रुपये प्रति पीस की दर से किया गया, जबकि उसी दिन एक अन्य कंपनी यही पीस 600 रुपये की दर से बेच रही थी. सिसोदिया ने महंगी दर पर 1,500 पीपीई किट का सप्लाई ऑर्डर JCB Industries को देने का आरोप लगाया था.

पढ़ें- Gujarat Election 2022: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के लिए धर्मसंकट, पत्नी और बहन आमने-सामने लड़ेंगी चुनाव!

सरमा ने किया था मानहानि केस

सिसोदिया के आरोपों को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने उनके खिलाफ कामरूप जिले की चीफ ज्यूडिशियल कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था. उनकी पत्नी रिंकी भूयान सरमा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान (National Health Mission) की तरफ से दिया गया 'प्रशंसा पत्र' भी ट्वीट किया था, जो उन्हें कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिल्टी के तहत PPE किट्स सप्लाई करने के लिए दिया गया था. उन्होंने कहा, मैंने इस सप्लाई के लिए किसी से एक पैसा भी नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने कोविड-19 (Covid-19) की लड़ाई में NHM का सहयोग किया था और आरोग्य निधि (Aarogya Nidhi) देकर इस अभियान का समर्थन किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Latest News Assam Court Summons Manish Sisodia in Case by Chief Minister Himanta Biswa Sarma
Short Title
Manish Sisodia को असम की कोर्ट ने भेजा नोटिस, सीएम हिमंत ने किया है केस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manish Sisodia Vs Himanta Biswa Sarma
Date updated
Date published
Home Title

Manish Sisodia को असम की कोर्ट ने किया तलब, सीएम हिमंत ने किया है केस, जानिए पूरा मामला