डीएनए हिंदी: टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T-20 World Cup) मैच में हरा दिया. 4 विकेट से आखिरी गेंद पर मिली इस जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने 53 गेंद में 82 रन की नॉटआउट पारी खेली. मैच का रिजल्ट आने तक सांस रोक देने वाले रोमांच ऐसा था कि क्रिकेट फैंस ने अपने सभी काम बीच में ही छोड़ दिए. लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस दौरान एक क्रिकेट प्रेमी पायलट ने महज इस कारण विमान की उड़ान 5 मिनट देरी से भरी ताकि उसमें बैठे यात्री Ind va Pak मैच के आखिरी दो रोमांचक ओवर देख सकें. यह दिलचस्प किस्सा सभी के साथ साझा किया है बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) ने. आयुष्मान ने अपने ट्वीट में बताया कि कैसे विमान लेट हुआ और उसमें बैठे क्रिकेट प्रेमी आखिरी ओवर देखकर पाकिस्तान पर जीत का जश्न मना सके.

पढ़ें- Virat Kohli की पारी पर इमोशनल हुईं Anushka Sharma, फोटो शेयर कर बोलीं- सबसे मुश्किल दौर से गुजरे...

मुंबई से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट का है मामला

आयुष्मान के मुताबिक, मैच के आखिरी दो ओवर के समय वे मुंबई से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट में सवार हुए थे. फ्लाइट की उड़ान भरने का समय हो गया था, लेकिन उसने 5 मिनट देरी से उड़ान भरी. इस दौरान अधिकतर यात्री अपने-अपने मोबाइल पर मैच के आखिरी ओवर्स की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले रहे थे. भारत ने रोमांच के बीच मैच जीत लिया और फ्लाइट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी.

पढ़ें- Ind Vs Pak: रन में पछाड़े Virat Kohli ने दो दिग्गज, अगले मैच में तोड़ देंगे इस टी20 किंग का रिकॉर्ड

आयुष्मान बोले- क्रिकेट प्रेमी पायलट था, इसलिए टेक-ऑफ में देरी की

आयुष्मान ने अंग्रेजी में किए ट्वीट में लिखा- मेरी भविष्य की पीढ़ियों के लिए ये कहानी है. मैंने मैच के आखिरी 2 ओवर मुंबई-चंडीगढ़ फ्लाइट में बैठकर देखे, जिसमें सारे यात्री अपने फोन से चिपके हुए थे. मेरा मानना है कि पायलट क्रिकेट प्रेमी था जिसने जानबूझकर टेक-ऑफ में 5 मिनट की देरी की. किसी ने इस बात की शिकायत नहीं की. 

पढ़ें- Ind vs Pak: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, पढ़ें रिपोर्ट

'शानदार टाइमिंग फ्लाइट कैप्टन'

अगले ट्वीट में आयुष्मान ने लिखा- अश्विन विकेट पर पांड्या और डीके के आउट होने पर आए. उन्होंने वाइड बॉल का कूल तरीके से आकलन किया और उसे छोड़ दिया. अंतिम रन बनाया. किसी फ्लाइट के अंदर मैंने तालियों की इतनी गड़गड़ाहट नहीं देखी. हम रनवे पर पूरी तेजी से दौड़ रहे थे और अंदर यह सब हो रहा था. शानदार टाइमिंग फ्लाइट कैप्टन.

पढ़ें- IND vs PAK: मेलबर्न में चला कोहली का बल्ला, पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत ने लिया हार का बदला

वीडियो नहीं बनाने का अफसोस जताया

आयुष्मान ने यह बात भी स्पष्ट की कि उन्होंने इस घटना का वीडियो क्यों नहीं बनाया और इस पर अफसोस भी जताया. आयुष्मान ने कहा- काश! मैं यह सब फोन पर रिकॉर्ड कर पाता. मुझे ऐसी चीजें करने में सामाजिक असहजता महसूस होती है, ये बात मुझे स्वीकार करने दीजिए. साथ ही मैं इस अनुभव को खुद भी जीना चाहता था. एक दिन पहले दिवाली लाने के लिए टीम इंडिया और विराट को धन्यवाद.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest News Actor ayushman Khurana share Ind vs Pak interesting story pilot delay flight to see last 2 overs
Short Title
Ind vs Pak: इतना रोमांचक हो गया था मैच, पायलट ने रिजल्ट तक रोके रखी फ्लाइट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli Ayushman
Date updated
Date published
Home Title

Ind vs Pak: इतना रोमांचक हो गया था मैच, पायलट ने रिजल्ट तक नहीं उड़ाई फ्लाइट