डीएनए हिंदी: तमिलनाडु (Tamilnadu) के मशहूर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (Christian Medical College ) में 7 सीनियर MBBS छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. CMC वेल्लोर (Vellore) के इन छात्रों पर MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों के एक ग्रुप की रैगिंग करने और इस दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. यह कार्रवाई इस रैगिंग का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की है. कॉलेज प्रबंधन ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है, जिसकी रिपोर्ट पर आगे कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- Kerala में राज्यपाल को चांसलर पद से हटाने के लिए ऑर्डिनेन्स पर थरूर का सवाल, पूछा- कैसे लागू कराओगे
MBBS प्रथम वर्ष के छात्र ने शेयर किया वीडियो
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब 1.52 मिनट के इस वीडियो को MBBS प्रथम वर्ष के एक छात्र ने शेयर किया था. इस वीडियो में उसे और उसके साथियों की रैगिंग लेते हुए कुछ सीनियर स्टूडेंट्स दिख रहे हैं. कॉलेज हॉस्टल के बाहर बने इस वीडियो में सीनियर्स स्टूडेंट्स ने जूनियर्स को केवल अंडरवियर पहनकर कॉलेज हॉस्टल के बाहर कीचड़ में लेटने, पुशअप्स लगाने के लिए मजबूर करते दिख रहे हैं. इस दौरान उनके ऊपर पाइप से पानी की बौछार की जा रही है. वीडियो में कुछ छात्रों को कीचड़ में तालाब की तरह भरे पानी में तैरते हुए भी दिखाया गया है.
पढ़ें- China करने वाला है युद्ध, जिनपिंग ने कहा- तैयार हो जाओ, भारत या ताइवान, कौन है निशाने पर!
विजुअल्स में दो युवक आपस में बेहद अनुचित तरीके से गले लगते हुए दिख रहे हैं, जबकि एक युवक दूसरे युवक को मारने के साथ ही उसके जननांगों को छूता दिख रहा है. वीडियो में युवा छात्रों का एक समूह इधर से उधर दौड़ता दिख रहा है. वीडियो में लिखे कैप्शन में आरोप लगाया गया है कि सीनियर्स ने जूनियर्स को ये सब हरकतें करने के लिए मजबूर किया है.
पढ़ें- Rafale Jet: दिसंबर में होने वाला है राफेल विमान से जुड़ा ये खास काम, Indian Air Force की बढ़ेगी ताकत
महिला छात्रा भी हुई शिकार, बोली- मेरे साथ हुआ यौन शोषण
PTI के मुताबिक, रैगिंग का शिकार होने वाले जूनियर छात्रों में एक महिला छात्रा भी शामिल थी. छात्रा ने मीडिया के सामने बताया कि उन सभी का शारीरिक और यौन शोषण भी किया गया.
पढ़ें- Twitter ने पीएम मोदी, राहुल समेत कई अकाउंट्स के साथ जोड़ा 'Official', फिर थोड़ी देर बाद हटाया
एक डॉक्टर के ट्वीट करने पर हुआ वायरल
MBBS प्रथम वर्ष के छात्र की वीडियो पोस्ट को एक डॉक्टर ने ट्विटर पर ट्वीट कर दिया. इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. CMC वेल्लोर प्रबंधन ने मीडिया से बताया कि एक गुमनाम शिकायत के आधार पर जांच कमेटी गठित की गई है. उन्होंने कहा. हमने सात सीनियर छात्रों को रैगिंग के आरोप में निलंबित कर दिया है. इस मामले की पूर्ण जांच के लिए पुलिस को भी शिकायत दी गई है. प्रबंधन ने भी उनकी गतिविधियों की आगे की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- Britain: पीएम बनते ही क्यों विवादों में घिरे ऋषि सुनक? एक मंत्री ने दिया इस्तीफा
पुलिस ने शुरू कर दी है जांच
वेल्लोर पुलिस (Vellore Police) के एसपी एस. राजेश कन्नन ने कॉलेज की तरफ से शिकायत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने NDTV से बातचीत में कहा, जांच शुरू कर दी गई है. हम यह वैरिफाई करा रहे हैं कि यह वीडियो सच है या झूठ. कॉलेज प्रबंधन ने हमें वह गुमनाम शिकायत भी दी है, जो उन्हें मिली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के दौरान यौन उत्पीड़न, वीडियो वायरल होने पर 7 छात्र सस्पेंड