लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर सुनवाई हो रही थी. ये सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में हो रही थी. इसको लेकर अदालत की तरफ से आए फैसले में लालू यादव और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है. इस मामले को लेकर अदालत की ओर से लालू , तेजस्वी और दूसरे आरोपियो को तलब किया गया है. साथ ही नामजद आरोपियों को अदालत में प्रस्तुत होने के लिए कहा है. साथ ही उन्हें पेशी के लिए 11 मार्च तक की तारीख दी गई है. अदालत में सीबीआई कोर्ट के जज विशाल गोगने की ओर से याचिका दायर की गई थी.
अदालत ने मामले में 78 लोगों को किया नामजद
अदालत में इसी याचिका के आधार पर आदेश दिया है. इस केस में 78 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें 30 सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. इसमें भोला यादव और प्रेम चंद गुप्ता का नाम भी शामिल है. अदालत की तरफ से बताया गया है कि प्रेम चंद गुप्ता लालू यादव के सहयोगी के रूप में कार्यरत थे. इस मुद्दे पर खूब राजनीति भी हो रही है. इससे पहले भी इस मसले को लेकर बड़े स्तर पर सियासत देखने को मिली है. साथ ही इस साल आखिरी में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में इस मुद्दे को लेकर खूब उठा-पटक होने की पूरी संभावना है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?
लैंड फॉर जॉब स्कैम के नाम से ही पता चलता है कि ये जमीन के बदले नौकरी का दिलासा देने का मामला होता है. इस केस के तहत आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर इल्जाम लगे हैं कि उन्होंने उन्होंने जॉब के लिए अप्पलाई करने वाले लोगों और उनके रिश्तेदारों को गिफ्ट के तौर जमीनें ली. ये जमीनें उन्होंने सस्ती दरों में हासिल की. जमीन के एवज में भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था. इस केस की तफ्तीश सीबीआई और ईडी की ओर से की जा रही है. राजद नेता लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्य समेत कई दूसरे लोग भी एक लंबे वक्त से इस केस को लेकर जांच की जद में हैं.
यह भी पढ़ें: दफन, जनाजे में उमड़ी हजारों की भीड़, आसमान में दिखे लड़ाकू विमान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

लालू यादव
Bihar: क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम? जिसमें लालू, तेजस्वी और बाकी नामजद आरोपियों को कोर्ट से मिला है समन