डीएनए हिंदी: लालू यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं. अब रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो के पूरे परिवार पर शिकंजा कसता दिख रहा है.ईडी ने अपनी चार्जशीट में राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव के रोल का जिक्र किया है. बिहार में जहां फिर से सत्ता परिवर्तन हो रहा है, ऐसे वक्त में आरजेडी अध्यक्ष और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में विस्तार से बताया है कि लालू यादव के साथ इस घोटाले में उनका परिवार किस किस रूप से शामिल रहा. राबड़ी देवी के बारे में लिखा गया कि जमीन को बेचकर जो पैसा आया था, उसे उन्होंने बेटे तेजस्वी को दिया. इसके अलावा उनकी दो बेटियों मीसा और हेमा के रोल का भी जिक्र है.

बिहार में सत्ता के लिए घमासान जारी है और लालू यादव बहुमत जुटाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में बड़ा खुलाा किया है. ईडी ने चार्जशीट में राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव पर इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है. इन सभी की भूमिकाओं के साथ तेजस्वी यादव को भी पैसे मिलने का जिक्र किया गया है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रविवार को ही इस्तीफा देकर लेंगे दोबारा शपथ, बीजेपी-जेडीयू में सब बातें तय

घोटाले के पैसे से तेजस्वी यादव ने दिल्ली में खरीदा शानदार बंगला 
चार्जशीट में घोटाले के पैसे का इस्तेमाल परिवार के सदस्यों ने कैसे किया, इसका भी जिक्र किया गया है. चार्जशीट में लिखा गया है कि राबड़ी देवी को इस घोटाले से जो पैसा मिला था, वह उन्होंने अपने बेटे तेजस्वी यादव को दिया. जमीन को बेचकर मिलने वाले उसी पैसे से तेजस्वी ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला खरीदा. ये वही घर है जिसे अमित कात्याल से खरीदा गया था. कात्याल लालू परिवार के करीबी रहे हैं और फिलहाल लैंड फॉर जॉब घोटाले में जेल में हैं. 

यह भी पढ़ें: Bihar Live: शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, 9वीं बार नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ 

लालू की बेटी हेमा यादव मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल
लालू यादव की बेटियों पर भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है. लालू की दोनों बेटियों मीसा भारती और हेमा याव पर सीधे तौर पर मनी लॉड्रिंग के मामले में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया है. लालू की बेटी हेमा यादव पर रिशेतदारों से गिफ्ट में रूप में घोटाले से जुड़ी जमीन लेने का आरोप लगाया गया है. चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि हेमा और मीसा को इस घोटाले और गलत तरीके से पैसों के लेन-देन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी थी. इसके बाजूद भी दोनों ने पैसे लिए. मीसा राज्यसभा सांसद हैं जबकि हेमा अपना बिजनेस करती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
land for job case lalu yadav rabri devi misa bharti hema yadav name in ed chargesheet ahead of bihar crisis
Short Title
बिहार में सत्ता पलट के बीच लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू पर कसा शिकंजा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lalu Family In Trouble Land For Job Case
Caption

Lalu Family In Trouble Land For Job Case

Date updated
Date published
Home Title

बिहार में सत्ता पलट के बीच लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू पर कसा शिकंजा

Word Count
504
Author Type
Author