डीएनए हिंदी: सियाचिन के ग्लेशियर (Siachin Glacier) पर रहना बेहद मुश्किल और जानलेवा है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों की मुश्किल यह है कि वर्तमान में दोनों देशों की सीमाएं इस ग्लेशियर के आसपास हैं. यहां ग्लेशियर की बर्फ का अचानक टूट जाना आम बात है. साल 1984 में ऑपरेशन मेघदूत (Operation Meghdoot) के समय भी ऐसी ही एक घटना हुई जिसमें भारतीय सेना के 19 जवान दब गए थे. इन्हीं 19 में लांसनायक चंद्रशेखर भी शामिल थे. इस घटना के 38 साल बाद लांसनायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर बर्फ के बीच से बरामद किया गया है. उनका शव उनके परिवार को ससम्मान सौंप दिया गया.

38 साल पहले शहीद हुए लांसनायक चंद्रशेखर का शव मिलने की सूचना जब उनके घर पहुंची तो एक बार फिर से परिवार के जख्म ताजा हो गए. उनके पार्थिव शरीर को हलद्वानी स्थित उनके घर भेजा जा रहा है. वह मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे 1971 में सेना की कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए चंद्रशेखर ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए थे.

यह भी पढ़ें- 'जिन्ना की तरह है ओवैसी का DNA', गिरिराज सिंह ने हैदराबाद के सांसद पर बोला बड़ा हमला

ऑपरेशन मेघदूत के समय दब गई थी पूरी बटालियन
रिपोर्ट के मुताबिक, मई 1984 में लेफ्टिनेंट पीएस पुंडीर की अगुवाई में 19 जवानों की टीम सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के लिए गया था. 29 मई को सियाचिन ग्लेशियर पर भारी हिमस्खलन हुई और पूरी की पूरी बटालियन बर्फ में दब गई. जब चंद्रशेखर का शव नहीं मिल सका तो उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- काहिरा के कॉप्टिक चर्च में आग लगने से 41 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

अब 38 साल बाद चंद्रशेखर का शव मिलने के बाद फोन करके उनकी पत्नी को इसकी सूचना दी गई. रविवार को एसडीएम मनीष कुमार सिंह और कई अन्य अधिकारी चंद्रशेखर के घर पहुंचे. बताया गया है कि सोमवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच जाएगा. शहीद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lance naik chandrasehkhar died during operation meghdoot body recovered after 38 years
Short Title
सियाचिन ग्लेशियर में दबकर शहीद हो गए थे लांसनायक चंद्रशेखर, 38 साल बाद मिला शव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

सियाचिन ग्लेशियर में दबकर शहीद हो गए थे लांसनायक चंद्रशेखर, 38 साल बाद मिला शव