वक्फ संशोधन बिल भले लोकसभा में पास हो गया हो लेकिन इसका विरोध अभी थम नहीं रहा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का वक्फ बिल को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. लालू यादव ने कहा कि अफसोस कि मैं संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था. लालू की यह प्रतिक्रिया उस पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद आई, जिसमें वह खुद वक्फ को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग कर रहे थे. बीजेपी इसको लेकर उनपर निशाना साध रही थी.
लालू यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है. मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं. वरना अकेला ही काफी था.'
लालू ने आगे कहा, 'सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.'
संघी-भाजपाई नादानों,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
वक्फ बिल के पक्ष में कितने पड़े थे वोट
वक्फ संशोधन बिल को बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया था. जहां करीब 12 घंटे की चर्चा के बाद बहुमत से पास कर दिया गया. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े थे, जबकि विपक्ष में 232 वोट पड़े.
अमित शाह ने कसा था तंज
बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह तो लालू यादव के सपने को पूरा नहीं कर सकी, लेकिन हमने कर दिखाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लालू यादव का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो में वह संसद में वक्फ को लेकर सख्त कानून बनाने की बात कह रहे थे.
यह भी पढ़ें- वक्फ बिल को लेकर JDU में रार, इस नेता ने CM नीतीश को सौंपा इस्तीफा, क्या चुनाव से पहले टूट जाएगी पार्टी?
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को घेरा
वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों ने दोनों सदनों में इसका मजबूती से विरोध किया, लेकिन जो पार्टियां या नेता अपने आप को सेक्युलर कहते थे, उनका कहीं न कहीं पर्दाफाश हुआ. इसकी लड़ाई हमलोग हमेशा लड़ते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने इस विधेयक का समर्थन किया है. उन्हें बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Lalu Prasad Yadav
'अफसोस संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही...', वक्फ बिल पर लालू यादव ने किसे दी चेतावनी, देखें VIDEO