डीएनए हिंदी: आरजेडी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव द्वारा इंडिया गठबंधन की ओर से राहुल गांधी को पीएम बनाने की मांग को लेकर जेडीयू ने निशाना साधा है. जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव सठिया गए हैं. वह कुछ भी बोलते रहते हैं. उनके कहने से राहुल गांधी प्रधानमंत्री थोड़ी बन जाएंगे.'
JDU विधायक ने कहा, 'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है. उन्होंने देशभर में पार्टियों को संगठित किया. उन्होंने मेहनत की. देशभर में जितनी भी क्षेत्रीय पार्टियां थीं उनको बीजेपी के खिलाफ एकजुट किया. नीतीश को देश में सभी नेता मानते हैं.' उन्होंने कहा, 'हम ये नहीं कह रहे कि राहुल गांधी पीएम योग्य नहीं हैं. उनके खानदान में प्रधानमंत्री बनते आए हैं. लेकिन सिर्फ लालू यादव के कहने से वो प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.'
ये भी पढ़ें- G20 Summit: दिल्ली मेट्रो में अब 200 रुपये में जितना मर्जी करें ट्रेवल, जानें क्या है DMRC की नई पास स्कीम
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सठिया गए लालू
गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव हमारे पुराने नेता हैं. पिछड़ों के मसीहा हैं. हमने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. वो मजाक करते रहते हैं. लेकिन अब उनकी उम्र हो गई है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वो थोड़े सठिया गए हैं.
#WATCH | "Nitish Kumar worked hard and brought all the opposition parties together to work against BJP and PM Modi. No one becomes PM just because someone says so...Lalu Prasad Yadav is the messiah of the poor and a senior leader of our people...but just because Lalu Prasad Yadav… pic.twitter.com/oiFlfyt0Aw
— ANI (@ANI) September 3, 2023
उन्होंने कहा कि लालू कुछ भी बोलेंगे और लोग सुनेंगे यह नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महंगाई की वजह से ही जनता ने गद्दी से उतारा था. जेडीयू विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सठिया गए लालू यादव', नीतीश के विधायक का विवादित बयान