बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवाणी की बुधवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ओल्ड एज रिलेटेड प्रॉब्लम की वजह से उन्हें एडमिट किया गया है. फिहलाल उन्हें एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
बीजेपी के सीनियर नेता आडवाणी की उम्र 96 साल से ज्यादा है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें चेकअप के लिए एम्स लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने की सलाह दी. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है.
एम्स की ओर से अडवाणी की हेल्थ को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. AIIMS के डॉक्टर्स और मेडिकल टीम की ओर से जल्द ही बीजेपी नेता का मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- 'Kejriwal जेल से बाहर न आ जाए, इस कोशिश में लगा पूरा तंत्र', CBI की गिरफ्तारी पर बोलीं पत्नी सुनीता
इसी साल मिला था भारत रत्न
लालकृ्ष्ण आडवाणी को इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न सम्मान मिला था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके आवास पर जाकर आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया था. इस दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद रहे थे. इससे पहले साल 2025 में उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था.
कराची में हुआ था जन्म
लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर,1927 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था. उनका परिवार कराची के पारसी इलाके के क्वार्टर्स में रहता था. आडवाणी की पढ़ाई वहां के मशहूर सेंट पैट्रिक स्कूल में हुई थी. विभाजन के एक महीने बाद सितंबर 1947 में वह कराची से दिल्ली आ गए. आडवाणी ब्रिटिश ओवरसीज कॉरपोरेशन के विमान से शरणार्थियों के साथ दिल्ली पहुंचे थे.
राजस्थान से की राजनीति की शुरुआत
आडवाणी ने राजनीतिक करियर की शुरुआत राजस्थान से की थी. साल 1957 में दीनदयाल उपाध्याय ने उन्हें दिल्ली बुलाया था. तब के नवनिर्वाचित सांसद अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उन्हें लगाया गया था. आडवाणी और वाजपेयी 30 राजेंद्र प्रसात रोड स्थित एक मकान में रहते थे. 1970 में पहली बार राज्यसभा सदस्य बने. फिर 19 साल बाद यानी नवंबर 1989 में वो पहली बार सांसद चुने गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के AIIMS में भर्ती