डीएनए हिंदी: लद्दाख से चीनी सैनिकों और चरवाहों के वायरल वीडियो पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान दिया है. रणधीर जायसवाल की ओर से बताया गया कि विदेश मंत्रालय ने वायरल वीडियो को देखा है. इस मुद्दे को संबंधित एजेंसियों के पास भेजा जाएगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत और चीन चरागाह क्षेत्रों से अवगत हैं. यदि कोई टकराव होता है तो इसे तंत्र के माध्यम से देखा जाएगा.
जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी सैनिकों की नापाक हरकत सामने आई थी. बताया जा रहा है कि भारतीय चरवाहों को चीनी सैनिकों ने चारागाह में जानवर ले जाने से रोक दिया. इसके बाद चीनी सैनिकों और भारतीय चरवाहों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसी को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान दिया है. आपको बता दें कि चुशूल के काउंसलर कॉनचॉक स्टेंजिन ने सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने लोकल चरवाहों की सराहना की. इसके साथ उन्होंने लिखा था कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारी सेना, PLA के साथ चारा संबंधी मुद्दों को सुलझाने में हमेशा यहां के नागरिकों के साथ हैं. यह सब उनके समर्थन के कारण ही है कि हमारे खानाबदोश लोग, PLA का बहादुरी से सामना कर सके.
इसे भी पढ़ें- Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, नेताओं ने क्या कहा?
मालदीव के मुद्दे पर कही यह बात
उन्होंने म्यांमार तख्तापलट की बरसी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम म्यांमार में बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित हैं, जिसका पड़ोसी देश और म्यांमार के मित्र के रूप में हम पर सीधा प्रभाव पड़ता है. मालदीव में चल रहे सियासी उठापटक रणधीर जायसवाल ने कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है. लाल सागर मामले पर उन्होंने कहा कि अभी जो स्थिति हैं, उस पर नजर बना कर रखा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीन फर्जी वीडियो से फैला रहा झूठ, भारत ने दे दी ऐसी वॉर्निंग